×

Rahul Gandhi: मोदी सरकार पर राहुल गांधी फिर हमलावर, कहा-भारतीय संसद में नहीं उठा सकते चीनी घुसपैठ का मुद्दा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि चीन हमारे इलाके में बैठा हुआ है मगर विपक्ष को संसद में यह महत्वपूर्ण मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं दी जाती। उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए इसे शर्मनाक कदम बताया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 6 March 2023 10:11 AM IST (Updated on: 6 March 2023 10:14 AM IST)
Rahul Gandhi
X
राहुल गांधी (फोटो: सोशल मीडिया)

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान लगातार मोदी सरकार पर हमला करने में जुटे हुए हैं। अब उन्होंने चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि चीन हमारे इलाके में बैठा हुआ है मगर विपक्ष को संसद में यह महत्वपूर्ण मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं दी जाती। उन्होंने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए इसे शर्मनाक कदम बताया है।

उन्होंने लंदन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत का एक राजनेता कैंब्रिज और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में तो बोल सकता है मगर किसी भारतीय यूनिवर्सिटी में वह अपनी बात नहीं रख सकता है। इसका कारण यह है कि सरकार की ओर से विपक्ष को विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने की इजाजत नहीं दी जाती। राहुल गांधी के भाषण से साफ हो गया है कि भाजपा नेताओं की ओर से घेराबंदी किए जाने के बावजूद वे अपने रुख पर कायम हैं और ब्रिटेन की धरती पर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं।

विपक्ष को संसद में राय रखने की इजाजत नहीं

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष को देश में अपनी बात रखने की इजाजत नहीं दी जाती। यहां तक कि संसद में भी विपक्ष अपनी बात नहीं कह पाता क्योंकि मोदी सरकार को यह मंजूर नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सरकार विपक्ष की अवधारणा को इजाजत नहीं देती। संसद में भी सरकार इसी नीति पर चलती है और विपक्ष को अपनी बात करने का मौका नहीं दिया जाता।

उन्होंने कहा कि चीन ने हमारे इलाके में घुसपैठ कर रखी है। जब हम इस मुद्दे को संसद में उठाने की कोशिश करते हैं तो सरकार की ओर से इस बात की इजाजत नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उठाया जाने वाला यह कदम बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि चीन बॉर्डर पर बहुत ज्यादा एक्टिव और आक्रामक नीति पर चलने वाला देश है। इसलिए भारत को चीन से सतर्क रहने की जरूरत है।

कैंब्रिज में बोल सकते हैं मगर भारत में नहीं

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर यह आरोप भी लगाया कि वह विपक्ष को विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखने देती। उन्होंने कहा कि भारत का कोई नेता कैंब्रिज और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में तो अपनी बात रख सकता है मगर किसी भारतीय विश्वविद्यालय में वह ऐसा नहीं कर सकता।

भारत की मौजूदा सरकार की ओर से विपक्ष को किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं करने दी जाती। उन्होंने कहा कि यह बड़ा अजीब लगता है, लेकिन भारत में इसी नीति का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के बारे में लोग बहुत कुछ जानते हैं मगर मौजूदा समय में भारत वह नहीं है जिसे हम कभी जानते थे।

उन्होंने कहा कि हम भारत खुले विचारों वाला देश रहा है जहां हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहे हैं मगर मौजूदा समय में सबकुछ तबाह हो चुका है। मीडिया में भी इसका असर देखा जा सकता है। मीडिया के लोग भी दबाव में काम कर रहे हैं और इसी कारण मैंने भारत जोड़ो यात्रा निकालने का फैसला किया था।

भाजपा, संघ और सावरकर पर हमला

भारतीय समुदाय के बीच अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा, आरएसएस और वीर सावरकर पर भी निशाना साधा। सावरकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि एक बार उन्होंने अपने 5-6 दोस्तों के साथ मिलकर एक मुस्लिम की पिटाई की थी जिससे उन्हें काफी खुशी मिली थी। वास्तविकता यह है कि किसी कमजोर को सताना कायरता है। भाजपा भी इसी विचारधारा पर चल रही है कि कमजोर को सताओ और ताकतवर से डरो।

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री की ओर से कहा जाता है कि चीन हमसे मजबूत है। इसलिए हम उससे नहीं लड़ सकते। उन्होंने सवाल किया कि अंग्रेज भी हमसे काफी मजबूत थे तो क्या हमने आजादी हासिल करने में कामयाबी नहीं पाई? भाजपा और संघ पर बड़ा हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि देश भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर चला होता तो हम आज तक आजादी नहीं हासिल कर पाए होते।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story