×

Pakistan: कुर्सी छिनते ही इमरान खान के करीबी अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी

Pakistan:पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की गई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 10 April 2022 3:53 PM IST
Pakistan: कुर्सी छिनते ही इमरान खान के करीबी अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी
X

Islamabad: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) की कुर्सी अब जा चुकी है। हाथ से सत्ता की चाबी फिसलते ही उनके करीबियों और सहयोगियों पर सरकारी नकेल कसनी शुरू हो गई है। इस क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की गई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त कर लिए गए। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। बता दें कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने 9 अप्रैल की देर रात इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया जिसके बाद इमरान खान को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रवक्ता डॉ अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी की घटना के बारे में पीटीआई ने ट्वीट करते हुए कहा कि "बेहद परेशान करने वाली खबर, डॉ. अर्सलान खालिद के घर पर छापेमारी हुई है और उनके परिवार के सदस्यों से सभी फोन ले लिए गए हैं।"

बताया जा रहा है कि 'सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के आरोप में डॉ. अर्सलान खालिद (Dr. Arslan Khalid) पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा।' पीटीआई ने अपने ट्वीट में पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी से इस कार्रवाई में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।'

डॉ. अर्सलान खालिद का परिचय

डॉ. अर्सलान खालिद इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते उनका डिजिटल मीडिया कैम्पेन संभाल रहे थे। खालिद करीब एक दशक से इमरान खान के साथ जुड़े हैं। डॉ. खालिद को 1 मार्च, 2018 को पीटीआई का सोशल मीडिया सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। इससे पहले, उन्होंने पार्टी की सोशल मीडिया टीम के संचालन प्रमुख के रूप में कार्य किया था।

डॉ. खालिद ने पाकिस्तान में हुए 2018 के आम चुनावों के लिए इमरान खान की पार्टी पीटीआई के डिजिटल मीडिया कैम्पेल का नेतृत्व किया था। सोशल मीडिया टीम के ऑपरेशनल लीड के रूप में काम करने से पहले, उन्होंने पीटीआई लाहौर की सोशल टीम का नेतृत्व किया था। डॉ। अर्शलान खालिद लाहौर के किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और एक उद्यमी हैं।

शहबाज शरीफ हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री

इमरान खान ने नेशनल असेंबली में 9 अप्रैल को हुई वोटिंग में विश्वास मत खो दिया। सदन के 174 सदस्यों ने उनकी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की। शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे इसकी प्रबल संभावना है।

उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात भी की है। संयुक्त विपक्ष ने 3 अप्रैल को ही शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री उम्मीदवार नामित कर दिया था। इमरान खान 18 अगस्त, 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए थे और उनका कार्यकाल 10 अप्रैल, 2022 को समाप्त हो गया। वह 3 साल 7 महीने 23 दिनों तक इस पद पर रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story