×

बांग्लादेश : सुरक्षा बल ने आतंकवादी ठिकाने को घेरा, इलाके की घेराबंदी

Rishi
Published on: 16 July 2017 2:55 PM IST
बांग्लादेश : सुरक्षा बल ने आतंकवादी ठिकाने को घेरा, इलाके की घेराबंदी
X

ढाका : बांग्लादेश के विश्ष्टि अपराध रोधी बल रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने रविवार को राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक आवासीय इमारत पर छापेमारी की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "आतंकवादियों की उपस्थिति के संदेह पर आरएबी की टीम ने अशुलिया इलाके में एक घर को घेर लिया।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, "आतंकवादियों ने घर के अंदर कम से कम पांच गोलियां चलाईं।"

उन्होंने बताया कि उन्होंने आरएबी की टीम पर देशी बम भी फेंके। हालांकि, किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

आरएबी की टीम ने लाउडस्पीकर से आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने वाहनों और घर के आसपास पैदल चलने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।

इलाके के निवासियों को बाहर भेज दिया गया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story