TRENDING TAGS :
बड़ी जीत के बाद : संयुक्त राष्ट्र ने IS से मोसुल की मुक्ति का किया स्वागत
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से इराक के मोसुल शहर की मुक्ति को आतंकवाद और हिंसक कट्टरता के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण कदम करार दिया है। सोमवार को एक बयान में गुटेरेस ने इराक के लोगों और उसकी सरकार के साहस व दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र विस्थापित समुदायों की स्वैच्छिक, सुरक्षित वापसी, मुक्त क्षेत्रों में कानून का शासन बहाल करने, हिंसा को दोबारा रोकने और जवाबदेही को बढ़ावा देने में इराक की सरकार के साथ खड़ा है। इराक ने सोमवार को औपचारिक रूप से घोषणा कर कहा कि मोसुल को नौ महीने के संघर्ष के बाद आईएस से आजाद करा लिया गया है।
Next Story