TRENDING TAGS :
रेडक्रॉस सीरियाई व फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद करता रहेगा
बेरूत : विश्वभर में मानवीय सहायता के लिए कार्य करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस एंड रेड क्रेसेंट सोसाइटीस (आईएफआरसी) उन शरणार्थियों को सहायता प्रदान करना जारी रखेगा, जिन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है।
आईएफआरसी के उपाध्यक्ष चेन झू ने रविवार को लेबनान स्थित बेका घाटी के गुओब इलियास सीरियाई शरणार्थी शिविर के दौरे के दौरान यह टिप्पणी की। इस दौरान उनके साथ लेबनान के लिए चीनी राजदूत वांग केजियन भी मौजूद थे।
ये भी देखें : हमास नेता की हत्या के दोषियों को दिया गया मृत्युदंड, तीनों हैं फिलीस्तीनी नागरिक
आईएफआरसी के वरिष्ठ अधिकारी को रेडक्रॉस के कर्मियों ने शिविर की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने शिविर में रह रहे शरणार्थियों से उनके जीवन स्तर, चिकित्सा और शैक्षिक स्थिति की जानकारी ली।
इससे पहले ने चेन ने बेका घाटी में अल-नासिरा अस्पताल का दौरा किया था जहां उन्होंने फिलीस्तीनी और सीरियाई शरणार्थियों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने में अस्पताल के प्रयासों की सराहना की।