×

पनामा पेपर्स लीकःपाक परमाणु वैज्ञानिक के चार संबंधियों के नाम भी शामिल

By
Published on: 14 May 2016 5:49 PM IST
पनामा पेपर्स लीकःपाक परमाणु वैज्ञानिक के चार संबंधियों के नाम भी शामिल
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान की फैमिली का नाम पनामा पेपर्स में आया है। इन पेपर्स में जिन चार लोगों को बहमास स्थित विदेशी कंपनी का मालिक बताया गया है वे खान के करीबी संबंधी हैं।

बहमास में पंजीकृत कंपनी के मालिक

-खान के भाई अब्दुल कय्यूम खान, पत्नी हेंद्रिना और बेटियों दीना और आयशा का नाम शामिल है।

-इनको बहमास में की कंपनी वहादत लिमिटेड के मालिकों के रूप में बताया गया है।

-यह नाम आईसीआईजे द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए डेटा का हिस्सा नहीं थे।

ये भी पढ़ें...भारत से बातचीत को पाक तैयार, करेगा सभी लंबित मुद्दों पर बात

-हालांकि वहादत लिमिटेड का नाम वेबसाइट पर है।

-इसका नाम समूह द्वारा हासिल किए गए व्यापक डेटाबेस में है।

1998 में हुआ था पंजीकरण

-कंपनी का पंजीकरण जनवरी 1998 में किया गया था।

-उस साल मई में हुए परमाणु परीक्षणों से कुछ माह पहले की बात है।

ये भी पढ़ें...पाक का यू-टर्न, कहा- पठानकोट एयरबेस के हमलावर हमारे यहां के नहीं

-पंजीकरण को 31 दिसंबर 1999 को रद्द कर दिया गया था।

-खान ने कहा मैंने कभी इस कंपनी का नाम नहीं सुना है।



Next Story