×

Russia Ukraine War: रूसी हमले के बाद यूक्रेन में अफरा-तफरी का माहौल, हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकालना बड़ी चुनौती

Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को यूक्रेन से निकालना सरकार (Concern for Indians trapped in Ukraine) के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

Anshuman Tiwari
Report Anshuman TiwariPublished By Ragini Sinha
Published on: 25 Feb 2022 12:14 PM IST
Concern for Indians trapped in Ukraine
X

हजारों भारतीयों को सुरक्षित निकालना बड़ी चुनौती (Social Media)

Russia Ukraine War : रूस की ओर से यूक्रेन (Russia Ukraine war) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के शुरुआत के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) की ओर से भारत के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जरूर जारी की गई है, मगर काफी संख्या में भारतीय होने के बावजूद भारत नहीं लौट पा रहे हैं। रूसी हमले के बाद यूक्रेन सरकार (Ukraine government) ने अपने हवाई क्षेत्र में नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को यूक्रेन से निकालना सरकार (Concern for Indians trapped in Ukraine) के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

पोलैंड और हंगरी के रास्ते भारतीयों को निकालने की तैयारी

हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी भी इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जानकार सूत्रों का कहना है कि पोलैंड और हंगरी के रास्ते भारतीयों को निकालने की तैयारी की जा रही है। इस बीच यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों की ओर से लगातार वीडियो पर भारत सरकार से सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए उपाय करने की अपील की जा रही है। उनका कहना है कि यूक्रेन में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। भारत में रहने वाले इन छात्रों के परिजन भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं मगर उन्हें कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।

पूर्वांचल के काफी छात्र फंसे

यूक्रेन में वाराणसी समेत पूर्वांचल के काफी संख्या में छात्र फंसे हुए हैं। रूस के हमले के बाद इन छात्र-छात्राओं के परिजनों की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर आदि जिलों के रहने वाले इन छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार से मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है। उनकी बस एक ही चिंता है कि किसी तरह स्वदेश वापसी हो जाए।

इन छात्रों के परिजनों की भी सरकार से मांग है कि किसी तरह उनके बच्चों को एयरलिफ्ट कराकर खतरे से बचाया जाए। यूक्रेन सरकार की ओर से नागरिक उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इनमें से कई जल्द भारत लौटने की उम्मीद भी छोड़ चुके हैं।

लगातार बिगड़ रहे हैं हालात

यूक्रेन में फंसी बागपत की छात्रा अनुष्का के पिता डॉक्टर ओमवीर ढाका का कहना है कि बेटी ने वीडियो कॉल के जरिए बताया है कि यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही भारत सरकार की ओर से कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो भारतीय छात्रों और अन्य नागरिकों की चिंताएं और बढ़ जाएंगी। यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्र इकट्ठा होकर रणनीति बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि जल्द से जल्द भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाया जाए। यूक्रेन को नो फ्लाइट जोन घोषित किए जाने के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। अब उन्हें इस बात का डर सताने लगा है कि माहौल शांत होने पर ही उनकी वापसी संभव हो सकेगी।

छात्रों में दहशत का माहौल

यूक्रेन में फंसे बनारस के रहने वाले रमन सिंह का कहना है कि यूक्रेन में हर जगह दहशत और अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है और दुकानों पर खरीदारों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। सभी लोग हालात और ज्यादा बिगड़ने से पहले जरूरी सामान इकट्ठा कर लेना चाहते हैं। कई दुकानों पर जरूरी सामान खत्म भी हो चुका है क्योंकि हाल के दिनों में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। रमन सिंह का कहना है कि उनके हॉस्टल के करीब ही तीन बम फूटे हैं और इस कारण छात्रों में दहशत और भी बढ़ गई है। रमन सिंह ने भारत सरकार से जल्द से जल्द ही यूक्रेन से भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए प्रबंध करने की मांग की है।

रमन के साथ ही यह उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले मोहम्मद फैसल का कहना है कि यूक्रेन में हालात पूरी तरह खराब हो चुके हैं और भारतीय छात्रों में जबर्दस्त घबराहट दिख रही है। उनका कहना है कि भारतीय छात्रों को यहां से निकालने के लिए मोदी सरकार को जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए ताकि हम सुरक्षित स्वदेश पहुंच सकें। फैसल का कहना है कि रूस की सेनाओं की ओर से हमले की शुरुआत के बाद यूक्रेन में जगह-जगह धुएं का गुबार दिख रहा है और इस कारण लोगों की घबराहट और बढ़ती जा रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story