×

Saudi Arab: आईएस प्रमुख के नाम से बनी सड़क, अबू बक्र अल बगदादी स्ट्रीट

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 2:06 PM IST
Saudi Arab: आईएस प्रमुख के नाम से बनी सड़क, अबू बक्र अल बगदादी स्ट्रीट
X

रियाद: सऊदी अरब की राजधानी रियाद की एक सड़क का नाम आतंकवादी संगठन आईएसआईएस प्रमुख अबी बक्र अल बगदादी के नाम पर रखा गया है। अबी बक्र अल बगदादी स्ट्रीट के नाम की तस्वीर, सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।

सरकार की हो रही आलोचना

-सऊदी अरब में भी सड़क बगदादी के नाम पर रखे जाने से लोग आश्चर्यचकित हैं।

-सरकार के आतंकवाद समर्थित नीतियों की आलोचना हो रही है।

-रियाद नगर पालिका ने कहा कि बगदादी के नाम पर सड़क पर विचार किया जा रहा है।

आतंकवाद के समर्थक माने जाते हैं आले साऊद

-सऊदी अरब शासक आले सऊद आतंकवाद के समर्थक माने जाते हैं।

-इसीलिए पूरी दुनियां में उनकी आलोचना हो रही है। ये सड़क रियाज़ के अल-मुरव्वज इलाक़े में है।

-सड़क को बगदादी के नाम रखने का आवेदन अहमद हकमी ने किया था।

-उसका कहना है कि ये कोई मुद्दा नहीं है।



Newstrack

Newstrack

Next Story