TRENDING TAGS :
अभ्यास के समय कैमरामैन की जान बचाने की कोशिश में गई रूसी आपातकालीन मंत्री ज़िनिचेव की जान
Emergency Minister Zinichev dies: इन दिनों रूस से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बता दें कि रूस के आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव (Yevgeny Zinichev) का आज यानी बुधवार को निधन हो गया है।
Emergency Minister Zinichev dies: रूस से एक बड़ी खबर सामने आई है। रूस के आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव (Yevgeny Zinichev) का आज यानी बुधवार को निधन हो गया है। आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव आर्कटिक में रणनीतिक सैन्य अभ्यास में भाग लिए थे। उस वक्त वे एक शख्स की जान बचाने के दौरान मौत के गाल में समा गए।
इस घटना के बाद से रूसी आपातकालीन मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि, इस बात की सूचना देने में हमे बहुत खेद हैं कि अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए येवगेनी जिनिचेव की मौत हो गई है। वह अपने अंतिम समय में अपने कर्तव्य को पूरी तरह से पालन किए हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो आर्कटिक में एक मिलिट्री ड्रिल का आयोजन किया गया था। उस वक्त एक चैनल का कैमरामैन भी वहां मौजूद था। थोड़ी देर बाद अचानक से उस कैमरामैन का पांव फिसला और वह पानी में गिर गया। उसे गिरते देख आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव पानी में छलांग लगा दिए। इस दौरान कैमरामैन तो बच गया लेकिन आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव की मौत हो गई।
जबकि दूसरी ओर एक जानकार ने रूसी वेबसाइट आरबीसी न्यूज को बताया कि, आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव की मौत तब हुई जब आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के प्रशिक्षण वीडियो का फिल्मांकन किया जा रहा था। बताते चलें कि साल 2018 में जब व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बने तो उन्होनें आपातकालीन मंत्रालय की जिम्मेदारी येवगेनी जिनिचेव को सौप दी थी। येवगेनी जिनिचेव ने 1980 के दशक के अंत तक केजीबी अधिकारी के तौर पर काम किया। इसका बाद येवगेनी जिनिचेव ने संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के लिए काम किया। आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव की अचानक हुई मौत से रूस के बड़ी हस्तियों में शोक का लहर दौड़ गई है। जिनेचेव अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहते थे और काफी लोकप्रिय थे।