×

प्रतिबंधों से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा, रूस ने बनाया मास्टर प्लान

Rishi
Published on: 19 Jan 2018 4:28 PM IST
प्रतिबंधों से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा, रूस ने बनाया मास्टर प्लान
X

मास्को : रूस पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के मद्देनजर रक्षा आवश्यकताओं और प्रमुख अनुबंधों के वित्तपोषण के लिए एक नया बैंक स्थापित करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि नया बैंक अपने आकार और व्यापाक शाखाओं के आधार पर अनुकूल होना चाहिए।

बयान में अधिक जानकारी का खुलासा किए बगैर यह भी कहा गया कि नए बैंक को रूस के स्वामित्व में स्थानांतरित करने के लिए जरूरी कॉपोर्रेट प्रक्रिया निकट भविष्य में पूरी की जाएगी।

ये भी देखें : ईरान परमाणु समझौते की समीक्षा, अमेरिका पर भड़का रूस

अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस के कई सैन्य अधिकारियों और कंपनियों पर क्रीमिया और यूक्रेनी संकट के कारण प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे रूस के सैन्य और औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल विभिन्न कंपनियों के संचालन में समस्याएं पैदा हो रही हैं।

वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मास्को के कथित हस्तक्षेप को लेकर वॉशिंगटन की रूस के खिलाफ जनवरी के अंत में नए प्रतिबंधों की घोषणा करने की उम्मीद है, जिससे ऐसी कंपनियों और बैंकों के काम में बाधा आ सकती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story