×

Russia Probe: व्हाइट हाउस ने रूसी जांच मामले में किया अधिवक्ता नियुक्त

Rishi
Published on: 16 July 2017 2:36 PM IST
Russia Probe: व्हाइट हाउस ने रूसी जांच मामले में किया अधिवक्ता नियुक्त
X

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि उसने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की चल रही जांच से संबंधित मामला देखने के लिए टाय कॉब को विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया है।

व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि कॉब रूसी हस्तक्षेप से संबंधित मीडिया की पूछताछ पर प्रशासन की प्रतिक्रियाओं का मामला संभालेंगे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिवक्ता मार्क कासोविट्ज के साथ समन्वय करेंगे।

रूसी जांच से संबंधित मामले के लिए ट्रंप की एक अलग कानूनी टीम है, जिसका नेतृत्व उनके पुराने वकील कासोविट्ज के हाथ में है।

हालांकि ट्रंप रूस के साथ इस मामले में किसी भी प्रकार की सांठगांठ से स्पष्ट इनकार करते रहे हैं।

हिल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी सप्ताह कासोविट्ज एक आलोचक को एक अशिष्ट भाषा में लिखा ईमेल भेजकर सुखिर्यो में आ गए थे, जिसे प्रोपब्लिका ने प्रकाशित किया था।

कासोविट्ज ने आलोचक से जवाब में कहा था, "तुम मुझे नहीं जानते, लेकिन जान जाओगे। मुझे ऐसा ईमेल भेजने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। अब तुम देखोगे कि मैं क्या हूं। देखते हैं तुम क्या हो।"

हालांकि, बाद में ईमेल्स सार्वजनिक होने के बाद कासोविट्ज ने माफी मांगी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story