×

Russia Ukraine Conflict: तनाव के बीच रूस ने सीमा पर तैनात किए हजारों सैनिक, अधिकारी ने किया दावा!

Russia Ukraine Conflict: अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के पास अपनी सेना में 7 हजार सैनिकों की वृद्धि की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 17 Feb 2022 8:14 AM IST
Russia Ukraine Conflict: तनाव के बीच रूस ने सीमा पर तैनात किए हजारों सैनिक, अधिकारी ने किया दावा!
X

सीमा पर सैनिकों की तैनाती (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन (Russia - Ukrain Crisis) के बीच जारी तनाव और हमले को लेकर बनी आशंकाओं के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने बॉर्डर्स के पास 7,000 से ज्यादा अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है। यूएस के मुताबिक, भले ही रूस ने यूक्रेन बॉर्डर (Ukraine Borders) से सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही हो, लेकिन सीमाओं के पास 7 हजार से अधिक सैनिकों को जोड़ा गया है। एक अनुमान के मुताबिक, रूप की ओर से यूक्रेन के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में करीब डेढ़ लाख सैनिकों की भारी तैनाती कर रखी है।

नए सैनिकों की तैनाती को अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के पास अपनी सेना में 7 हजार सैनिकों की वृद्धि की है। इनमें से कुछ बुधवार तक सीमा के पास पहुंचे हैं। हालांकि अधिकारी ने अपने दावे के लिए कोई अंतर्निहित सबूत नहीं दिए हैं। बता दें कि अमेरिका और उसके सहयोगियों का मानना है कि अब तक तो रूस ने यूक्रेन पर किसी तरह का हमला नहीं किया है, लेकिन यूरोप की सुरक्षा पर खतरा अभी भी बरकरार है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

रूसी राष्ट्रपति ने दिए ये संकेत

वहीं, इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने तनाव को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के संकेत दिए हैं और उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने भी वादा किया कि यूएस द्वारा कूटनीति को हर मौका देना जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही बाइडेन ने यह भी साफ कर दिया है कि वॉशिंगटन और उसके सहयोगी यूक्रेन की संप्रभुता का सम्मान करते हुए बुनियादी सिद्धांतों का त्याग नहीं किया जाएगा।

भारतीय छात्रों पर भी पड़ेगा असर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव को लेकर कहा जा रहा है कि यूरोप कई मामलों में रूस पर निर्भर है और अगर युद्ध होता है तो यूरोप की अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी और ऐसे में यहां रहने वाले भारतीय छात्रों (Indian Students) पर भी असर पड़ेगा। युद्ध होने की स्थिति या फिर युद्ध की आशंका पर भारतीय छात्रों े पास देश लौटने का ही विकल्प बचेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story