×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Russia-Ukraine Crisis: गूगल ने की रूस पर कठोर कार्यवाही, रूस टुडे और स्पुतनिक के यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक

Russia Ukraine Crisis: गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब ने रूस के समाचार चैनल रूस टुडे और स्पुतनिक के यूट्यूब के चैनलों को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। गूगल ने इन चैनलों को ब्लॉक करने के माध्यम से यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 1 March 2022 4:08 PM IST
Russia Ukraine Crisis Google blocked Russia Today and Sputnik YouTube channel
X

गूगल ने रूस टुडे और स्पुतनिक के यूट्यूब चैनल किए ब्लॉक। 

Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Ukraine-Russia War) के मद्देनजर हालात अब कहीं ज्यादा बुरे स्तर तक बिगड़ चुके हैं। ऐसे में अमेरिका (America) सहित कई यूरोपीय देशों ने खुलकर यूक्रेन (Ukraine) का समर्थन करने और रूस (Russia) पर तमाम प्रकार के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। समय के साथ धीरे-धीरे रूस पर यह प्रतिबंध लागू होना भी शुरू हो गए हैं।

रूस टुडे और स्पुतनिक के यूट्यूब के चैनलों को किया ब्लॉक

विश्वविख्यात टेक कम्पनी गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब (You tube) ने रूस के समाचार चैनल रूस टुडे (Russia Today) और स्पुतनिक (Sputnick) के यूट्यूब के चैनलों को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। गूगल ने रूस टुडे और स्पुतनिक ओ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने के माध्यम से यूक्रेन (Ukraine) के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।

दरअसल अमेरिका इस युद्ध में यूक्रेन की ओर से खड़ा है और वह कई अन्य देशों को भी रूस के खिलाफ जाने को लेकर प्रोत्साहित कर रहा है। गूगल एक अमेरिकी कंपनी है और इसी के चलते यूट्यूब ने यह बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि बीते दिन गूगल ने अपनी लाइव मैप ट्रैफिक सेवा को यूक्रेन में बंद करने का निर्णय लिया था, जिससे रूसी सेना सुरक्षित स्थानों पर छिपे यूक्रेनी नागरिकों को खोज ना सके।

मेटा और ट्विटर भी रूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को लेकर है विचाराधीन

गूगल के अतिरिक्त अमेरिकी कंपनी मेटा और ट्विटर भी रूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को लेकर विचाराधीन है और यकीनन आने वाले समय में प्रतिबंध लग भी सकता है। फेसबुक ने रूसी पेजों को ब्लॉक करने का निर्णय लगभग बना लिया है तथा आने वाले दिनों में इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी हो सकती है।

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला (Ukraine Russia War) लगातार जारी है और इसी के मद्देनज़र सुबह को प्राप्त एक सूचना के आधार पर रूसी सेना ने रूसी शहर खारकीव और राजधानी कीव के मध्य स्थित एक यूक्रेनी सैन्य को धमाके से तबाह कर दिया, इस धमाके में करीब 70 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की जानकरी प्राप्त हुई थी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story