TRENDING TAGS :
5000 की दर्दनाक मौत: हर तरफ बिखरी लाशें, रूस से जंग के बीच यूक्रेनी शहर की देखें हालत
Russia-Ukraine Crisis: एक महीने से अधिक समय से जारी इन युद्ध के चलते यूक्रेन जैसा खूबसूरत शहर पूरी तरह से रूसी हमलों से तबाह और तहस-नहस हो गया है।
Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में बीते 1 महीने से भी अधिक समय से जारी इस युद्ध के चलते यूक्रेन के कई शहरों को भारी नुकसान पहुंचा है तथा साथ ही इन दौरान बड़ी संख्या में मासूम लोगों की मौत भी हुई है। यूक्रेन के मारियुपोल शहर के हालात तो अधिक बदतर हो गए हैं। अबतक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ओर जहां जारी युद्ध के चलते लाखों की संख्या में लोग शहर से विस्थापित हो गए हैं वहीं दूसरी ओर मारियुपोल में करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक महीने से अधिक समय से जारी इन युद्ध के चलते यूक्रेन जैसा खूबसूरत शहर पूरी तरह से रूसी हमलों से तबाह और तहस-नहस हो गया है। मारियुपोल शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया है, करीब 5000 लोगों के मारे जाने के अलावा बाकी ज़िंदा बचे लोग शहर से विस्थापन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त शहर की अधिकतर इमारतें भी खंडहर हो चुकी हैं।
रूसी मिसाइलों ने मारियुपोल को भयानक रूप से तबाह करते हुए शहर के आवासीय बिल्डिंग से लेकर अस्पताल और स्कूलों तक को तहस-नहस कर दिया है। मारियुपोल शहर में वर्तमान में बेहद ही कम संख्या में लोग बचे हैं और वह धीरे-धीरे पलायन कर रहे हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच एक और दौर की वार्ता मंगलवार और बुधवार को आयोजित होगी तथा साथ ही इस वार्ता का आयोजन टर्की देश के इस्तांबुल शहर में आयोजित होने जा रहा है। इस वार्ता बैठक के मद्देनज़र पहले की भांति ही युद्ध समाप्ति को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक दो दिन तक चलेगी तथा बैठक में हिस्सा लेने को लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधि इस्तांबुल पहुंच चुके हैं।