×

Russia-Ukraine Crisis: जारी युद्ध हालातों के मद्देनज़र QUAD देशों की बैठक आज, पीएम मोदी भी लेंगे हिस्सा

QUAD समूह की इस बैठक में PM मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमी किशिंदा तथा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल रहेंगे।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 3 March 2022 2:03 PM IST
pm narendra modi to visit gujarat on march 11 12
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social media)

Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine war update news) के मध्य जारी युद्ध हालातों के मद्देनज़र दुनिया के अन्य देश भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते आ रहे हैं। ऐसे में क्वाड (QUAD meeting) समूह के देशों ने वर्चुअल माध्यम से आज एक बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendera Modi) करेंगे तथा इस बैठक में रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine crisis) के बीच जारी युद्ध हालातों के मद्देनज़र तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी।

यूक्रेन पर हमले का कड़ा विरोध

रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध हालातों के मद्देनज़र अबतक यूक्रेन में भारी तबाही देखने को मिली है। ऐसे में यूरोपीय संघ से लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ तक सभी जगह रूस के यूक्रेन पर हमले का कड़ा विरोध किया जा रहा है। रूसी सेना ने अबतक यूक्रेन के कीव, खारकीव और खेरसॉन सहित कई शहरों में भारी तबाही मचाई है। आपको बता दें की आज सुबह ही रूसी सेना द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव में भारी तबाही मचाने की सूचना प्राप्त हुई है।

वर्चुअल माध्यम से एक बैठक का आयोजन

दोनों देशों के बीच जारी इस जंग के मद्देनज़र चर्चा को लेकर QUAD समूह के देशों ने वर्चुअल माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया है। गुरुवार को आयोजित होने वाली QUAD समूह की इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमी किशिंदा तथा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल रहेंगे। चारों देश मिलकर वर्तमान की युद्ध स्थिति की समीक्षा के साथ ही वर्तमान के हालातों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

क्या है QUAD समूह

Quadrilateral Security Dialogue (QSD) को QUAD समूह के नाम से जाना जाता है। इस समूह में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित कुल चार देश शामिल हैं। इस समूह का निर्माण सर्वप्रथम वर्ष 2007 में आई सुनामी के पश्चात हुए नुकसान की भरपाई करने और राहत कार्यों के मद्देनज़र तेज़ी लाने के लिए किया गया था।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story