TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Operation Ganga: यूक्रेन से भारत ने 4 नेपाली नागरिकों को सुरक्षित निकाला, नेपाल के पीएम ने मोदी को कहा धन्यवाद

Operation Ganga: ऑपरेशन गंगा के तहत भारत के तमाम नागरिकों समेत 4 नेपाली नागरिकों को भी सुरक्षित रूप से यूक्रेन से बाहर निकाला है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 March 2022 2:41 PM IST
Russia Ukraine War India evacuated 4 Nepalese citizens from Ukraine under Operation Ganga
X

यूक्रेन से भारत ने 4 नेपाली नागरिकों को सुरक्षित निकाला।

Operation Ganga: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के मद्देनजर हालात अभी भी अस्थिर बने हुए हैं। ऐसे में भारत (India) समेत अन्य देशों के कई विदेशी नागरिक भी यूक्रेन (Ukraine) के युद्धग्रस्त इलाके में फंसे हुए हैं। ऐसे में भारत (india) द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को हवाई मार्ग से बचाने के लिए "ऑपरेशन गंगा" (Operation Ganga) चलाया जा रहा है। इसके तहत भारत द्वारा अबतक भारी संख्या में भारतीय नागरिकों सहित नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों को भी युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

4 नेपाली नागरिकों को यूक्रेन से निकाला बाहर

भारत सरकार (Indian Government) ने मानवता का परिचय देते हुए "ऑपरेशन गंगा" (Operation Ganga) के तहत भारत के तमाम नागरिकों समेत 4 नेपाली नागरिकों को भी सुरक्षित रूप से यूक्रेन से बाहर निकाला है। भारत के इस अभूतपूर्व कार्य और मानवीय मूल्यों की सराहना की जा रही है। आपको बता दें कि भारत ने अबतक नेपाल सहित अपने पड़ोसी देशों के अन्य नागरिकों को भी सुरक्षित रूप से यूक्रेन से निकलने में "ऑपरेशन गंगा" के तहत मदद की है।

नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepalese Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारत सरकार (Indian Government) को 4 नेपाली नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में मदद के लिए शुक्रिया कहा है।

बांग्लादेश के 9 नागरिकों को निकाला सुरक्षित बाहर

आपको बता दें कि भारत द्वारा बीते दिनों बांग्लादेश के 9 नागरिकों को सुरक्षित रूप से निकालकर लाया गया था। भारत की इस पहल और मदद के लिए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladeshi Prime Minister Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को तहे-दील से शुक्रिया अदा किया था।

अबतक करीब 18.600 नागरिकों को निकाला बाहर

भारत सरकार (Indian Government) द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक करीब 18,600 भारतीय नागरिकों तथा अन्य नेपाली और बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित रूप से यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाके से बाहर निकाला जा चुका है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story