×

Russia Ukraine War: अमेरिकी पत्रकार Brent Renaud की हत्या, रूस पर लगा हत्या का आरोप

Russia Ukraine War: रूसी सेना द्वारा यूक्रेन में क‍िए फायर में Brent Renaud की मौत हो गई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 14 March 2022 9:50 AM IST
Russia Ukraine Crisis
X

 अमेरिकी पत्रकार Brent Renaud (Social media)

Russia Ukrain Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine crisis) थमने का नाम नहीं ले रहा। कई अधिकारियों ने इस युद्ध में अपनी जान गवाई है। इस बीच एक और बुरी खबर आई है। युद्ध के दौरान अमेरिकी पत्रकार Brent Renaud (US Journalist Killed in Ukrain) की हत्या कर दी गई। एएफपी के मुताबिक, यूक्रेनी अधिकारियों ने पत्रकार की मौत का जिम्मेदार रूस को ठहराया है। हालांकि, अभी तक पत्रकार की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) ने ब्रेंट को लेकर एक बयान जारी किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ब्रेंट (brent Renaud murder) ने उनके साथ 2015 में काम किया था, उसी समय यह पहचान पत्र दिया गया था। ब्रेंट को न्यूयॉर्क टाइम्स ने यूक्रेन में नहीं भेजा था।

अन्य पत्रकार साथी अस्पताल में भर्ती

हमला में ब्रेंट रेनॉड (Brent Renaud) के साथ मौजूद उनका साथी पत्रकार Juan Arredondo गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, ब्रेंट रेनॉड के साथी पत्रकार का कहना है कि उन्हें और उनके अमेरिकी सहयोगी (america journalist) को इरपिन में एक पुल के पास जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली मार दी गई थी। जुआन ने इतालवी पत्रकार एनालिसा कैमिली (Italian journalist Annalisa Camille) को बताया कि उनके सहयोगी की गर्दन में चोट लगी थी।

शरणार्थियों की वीडियो बना रहे थे ब्रेंट

अर्रेडोंडो ने कैमिली को आगे बताया कि वह क्षेत्र से भाग रहे शरणार्थियों की वीडियो बना रहे थे। जब उन्हें जांच चौकी के पास एक कार में गोली मार दी थी, तब कार पलट गई थी, लेकिन फिर भी फायरिंग जारी रही।

गोलियां चलाकर पत्रकार की मौत

मामले में कीव पुलिस ने कहा कि रूसी सैनिकों ने कार पर गोलियां चलाईं और एक पत्रकार की मौत हो गई। अर्रेडोंडो ने कहा कि एक एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल ले आई और रेनॉड 'पीछे छूट गया'।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story