TRENDING TAGS :
Russia Ukraine Live Update: राजधानी कीव में रूसी सेना का प्रवेश, हवाई हमले को लेकर नागरिकों को किया गया सतर्क, सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह
Russia Ukraine Live Update News : रूसी सेना ने कीव को निशाना बनाया है और हवाई हमले और अन्य अनियमितताओं को लेकर चेतवानी जारी कर दी गई है।
Russia Ukraine Live Update: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन के लिए तमाम मुश्किलें खड़ी हो गई है। कई देशों द्वारा शांति वार्ता की पहल का भी कोई हल निकलकर सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में अमेरिक, ब्रिटेन सहित अन्य देशों द्वारा रूस पर कई पाबंदियां लगाने को लेकर कवायद तेज़ हो गई है। आपकी बात दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने यह तक कह दिया है कि रूस पर लगाए जाने वाले यह प्रतिबंध तीसरे विश्व युद्ध का कारण बन सकते हैं।
रूसी सेना ने कीव को निशाना बनाया
आज सुबह ही यूक्रेनी शहर खारकीव से सूचना प्राप्त हुई थी कि रूसी सेना ने शहर पर हमला कर गैस पाइपलाइन को तहस-नहस कर दिया है, इसी के बाद अब रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया है और आगामी समय में कीव पर रूसी सैनिकों द्वारा हवाई हमले और अन्य अनियमितताओं को लेकर चेतवानी जारी कर दी गई है।
यूक्रेनी सरकार ने राजधानी कीव में रूसी सैनिकों के प्रवेश और हमले को लेकर नागरिकों को चेतावनी जारी कर दी है। इसी के साथ नागरिकों से सुरक्षित स्थान और आमजन के लिए बनाए गए शेल्टर होम में जाने की सलाह दी गई है। यूक्रेन के लिए हालात बेहद ही नाजुक स्थिति में हैं और इस बात का आदेशा लगाया गया है कि आने वाले कुछ ही समय में रूसी सेना राजधानी कीव पर पूरी तरह से कब्ज़ा लेगी।
यूरोपीय देशों ने रूस के बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है
आपको बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भी कुछ 2 दिन पूर्व इस बात को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि रूसी सेना तेज़ी से राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है और वह जल्द ही राजधानी के क्षेत्र पर अपना आधिपत्य जमा लेगी।
रूस के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए अमेरिका सहित कई अन्य यूरोपीय देशों ने रूस के बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके चलते अब रूस सम्बंधित देशों में अपने बैंकिंग प्रणाली का प्रयोग नहीं कर सकेगा। इसके अतिरिक्त दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की बैठक में भी मामले को लेकर लगातार चर्चाएं तेज़ है।