Russia Ukraine War: पीएम मोदी की यूक्रेन संकट पर हाई-लेवल मीटिंग, यूपी से लौटकर करेंगे बातचीत

Russia Ukraine War: पीएम मोदी यूक्रेन संकट पर यूपी से लौटकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 Feb 2022 2:30 PM GMT
Russia Ukraine War: पीएम मोदी की यूक्रेन संकट पर हाई-लेवल मीटिंग, यूपी से लौटकर करेंगे बातचीत
X

Russia Ukraine War: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) यूक्रेन संकट(Russia Ukraine Crisis) पर यूपी से लौटकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। पीएम मोदी रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार करने यूपी में हैं। जिसके चलते वे यूपी से तुरंत लौटने के बाद यूक्रेन संकट पर बैठक करेंगे।

यूक्रेन संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में दोनों देशों के बीच युद्ध से चिंता ग्रस्त है। जिसके चलते इस संकट पर पीएम मोदी हाईलेवल मीटिंग करेंगे। वहीं इससे पहले 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद के हालातों पर चर्चा की। जिसके चलते सुरक्षा मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने कैबिनेट कमेटी की बैठक की थी। इस बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने पर कई मसलों पर चर्चा हुई थी।

इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालना पहली प्राथमिकता है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है।

यूक्रेन-रूस युद्ध मसले पर पीएम मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फोन पर वार्ता की थी। जिसमें उन्होंने यूक्रेन में जारी संघर्ष के चलते जनधन का गहरी क्षति को देखते हुए दुख व्यक्त किया था। वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को यूक्रेन में जारी संघर्ष के हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।

दरअसल पीएम मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति को लेकर देशों से अपने आह्वान को दोहराया। इन हालातों को देखते हुए पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा जाहिर की थी।

वहीं पीएम मोदी ने वलोडिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों समेत भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए गहरी चिंता जाहिर की थी। इसमें उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा सुरक्षा सुविधा देने की मांग जाहिर की थी।


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story