TRENDING TAGS :
Russia Ukraine War: सड़कों पर दिखा लाशों का अंबार, बहुत ही भयानक मंजर
Russia Ukraine Conflict : एक महीने से अधिक वक्त से चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) में यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना को राजधानी कीव से खदेड़ दिया है।
Russia Ukraine Conflict : रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) को आज एक महीने से भी अधिक का समय हो चुका है। दोनों देशों के बीच की सेनाएं हर रोज और जोर लगा कर एक दूसरे पर प्रहार कर रही हैं। यूक्रेन की सेना (Ukrainian Army) रूस की सेना (Russian Army) का अच्छे से मुकाबला कर रही है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर अपना कब्जा जमाना चाह रही है लेकिन यूक्रेनी सेना ने अब तक उसके मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया है।
रूसी सेना की वापसी और लाशों की अंबार
रूसी सेना लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला करती रही, मगर कब्जा जमाने में नाकाम ही रही है। कब्जा ना जाना जमा पाने के कारण रूसी सेना अब कीव से अपने कदम पीछे लेने लगी है। रूसी सेना के वापसी के साथ ही शहर के कई इलाकों में लाशों का अंबार देखने को मिला। यूक्रेन के बुचा नगर इलाके में 20 लोगों की लाशें सड़क पर सादे कपड़े में पाई गई हैं।
यूक्रेनी सेना ने अपने शहरों पर वापस जमाया कब्जा
रूसी सेना को मुंह तोड़ जवाब देते हुए यूक्रेन ने रूस द्वारा कब्जा किए गए 30 नगरों पर दोबारा से अपना कब्जा जमा लिया है। हालांकि रूसी सेना जिन शहरों से अपने कदम पीछे ले चुकी है वहां पर बस लाशों का अंबार ही देखने को मिल रहा है। राजधानी कीव के उत्तर-पश्चिम इलाके में कई शव मिले जिनके हाथ बंधे हुए थे। आवासीय इलाकों में भी सड़कों पर बस लाशें ही बिछी हुई थी।
इन मौतों का वजह साफ नहीं
यूक्रेन की राजधानी सड़कों पर मिले लाशों के अंबार में कई लोगों के सिर में गहरा घाव देखने को मिला। हालांकि इनके मौत का वजह अभी साफ नहीं है। यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना को खदेड़ कर वापस से बूचा शहर पर अपना कब्जा जमा लिया है।
रूस ने मध्य यूक्रेन के शहरों पर किया हमला
एक ओर जहां यूक्रेन ने रूस द्वारा कब्जा किए गए कई शहरों पर वापस से अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं दूसरी ओर रूस अब मध्य के शहरों पर हमला कर रहा है। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के शहर क्रेमेनचुक और पोल्तावा पर हमला किया। रूस के हमले में शहर के कई रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया गया। वहीं कई बड़ी इमारतों को रूसी सेना द्वारा धराशाई कर दिया गया। इस हमले में मरने वालों की संख्या का फिलहाल कोई आंकड़ा ही नहीं है। रूसी सेना ने शनिवार को इन इलाकों में हवाई हमला किया था।