TRENDING TAGS :
Russia-Ukraine War: रूसी सेना का यूक्रेनी शहर चेरनीहिव पर जबर्दस्त हमला, 33 नागरिकों की मौत अनेक घायल
Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने यूक्रेन के चेरनीहिव शहर पर भयानक हमला बोल दिया है।
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन यूद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते ज़ारी तनाव की स्थिति के बीच यूक्रेन पर रूसी सेना लगातार हमलावर है। ऐसे में रूसी सेना (Russian army) लगातार यूक्रेन की सीमा में घुसते हुए कई शहरों पर अपना कब्जा जमा चुकी है। ऐसे में हालिया जानकारी के मुताबिक रूसी सेना ने यूक्रेन के चेरनीहिव शहर (Chernihiv city) पर भयानक हमला बोल दिया है। रूसी सेना द्वारा किए गए इस हमले में चेरनीहिव में करीब 33 आम नागरिकों की मौत हो गई है वहीं 18 नागरिक बुरी तरह से घायल हैं। रूसी सेना द्वारा इस हमले के दौरान चेरनीहिव के स्कूलों, आवासीय क्षेत्रों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया है।
चेरनीहिव शहर पर शुक्रवार को रूसी सेना ने बमबारी करते हुए हमले बोल दिया है। इस हमले में जान-माल का भारी नुकसान देखने को मिला है। 33 लोगों की मृत्यु और 18 लोगों के घायल होने के अतिरिक्त आवासीय परिसरों, स्कूलों और अन्य इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि चेरनीहिव शहर यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 120 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में स्थित है। यूक्रेन ने कुछ समय पूर्व ही रूसी सेना द्वारा हवाई हमलों की आशंका के मद्देनज़र चेतावनी जारी कर दी गई थी तथा चेतावनी जारी करने के कुछ समय पश्चात ही रूसी सेना ने चेरनीहिव पर हमला बोल दिया।
देश के कई शहरों को अपने कब्ज़े में लिया
हालिया जानकारी के मुताबिक रूसी सेना लगातार हमलावर होते हुए अबतक देश के कई शहरों को अपने कब्ज़े में कर चुकी है। ऐसे में शुक्रवार को ही रूसी सेना ने यूक्रेन स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी थी, इस गोलीबारी के चलते परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है और यदि जल्द ही इस आग पर काबू ना पाया गया तो भीषण धमाका भी हो सकता है।