×

Russia-Ukraine War: 76 बम धमाकों से थर्राया यूक्रेन, चेर्निहाइव में रॉकेट हमले में 8 लोगों की मौत

यूक्रेन में केवल आज 76 बम धमाके दर्ज किए गए हैं। रूस ने सबसे भीषण हमला चेर्निहाइव में हुआ है। चेर्निहाइव में किए गए रॉकेट हमले में 8 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 17 May 2022 7:40 PM IST
Russia-Ukraine War
X

Russia-Ukraine War: 76 बम धमाकों से थर्राया यूक्रेन। (Social Media)

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध 82वें दिन में प्रवेश कर चुका है। लेकिन दोनों पक्षों के बीच अबतक कोई शांति समझौता नहीं हो सका है। यूक्रेन (Ukraine) को पूरी तरह से अपने कदमों में झुकाने के लिए आमदा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) के सामने सरेंडर के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिया है। अबतक के हमले में लगभग तहस-नहस हो चुके यूक्रेन ने पुतिन के सामने झुकने से इनकार कर दिया है। यही वजह है कि रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

यूक्रेन में आज 76 बम धमाके दर्ज

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, यूक्रेन में केवल आज 76 बम धमाके दर्ज किए गए हैं। रूस ने लगभग यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों को अपना निशाना बनाया है। सबसे भीषण हमला चेर्निहाइव में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, चेर्निहाइव में किए गए रॉकेट हमले में 8 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हुई है। मरने वालों में कितनी महिलाएं और बच्चे हैं, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

खारकीव से खदेड़े गए रूसी सैनिक

एक तरफ जहां रूस ने हवाई हमले के जरिए लगभग यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया है, लेकिन जमीन पर लड़ाई में यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना के दांत खट्टे कर दिए हैं। लड़ाई के 82 दिन बीतने के बावजूद रूसी सेना (Russian Army) राजधानी कीव (capital Kyiv) को अपने कब्जे में लेने में असफल रही है। जमीनी लड़ाई में रूसी सेना को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रूस को एक और बड़ा झटका लगा है।

यूक्रेन (Ukraine) ने दावा किया है कि उसने रूसी सैनिकों को अपने दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से काफी पीछे धकेल दिया है। बीते कई दिनों से जारी खारकीव की लड़ाई में यूक्रेन ने जीत की घोषणा की है। उसका दावा है कि उसने रूसी सैनिकों को रूसी सीमा तक खदेड़ दिया है। बता दें कि खारकीव रूस की सीमा से महज 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर पर रूसी सेना ने सबसे अधिक बम बरसाए थे और इस शहर पर कब्जे के लिए दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई भी हुई थी।

कीव से शुरू हुआ भारतीय दूतावास

यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kyiv) में रूसी हमले कम होने के बाद अब वहां फिर से कई देशों के दूतावास ने काम करना शुरू कर दिया है। इनमें भारत भी शामिल है। जंग के शुरूआती दौर में कीव स्थित भारतीय दूतावास अस्थायी तौर पर पड़ोसी देश पोलैंड की राजधानी वारसॉ शिफ्ट हो गया था। लेकिन अब स्थिति पहले से बेहतर होने के बाद भारतीय दूतावास 17 मई यानि आज से कीव में अपना कामकाज फिर से शुरू कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story