TRENDING TAGS :
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर रूसी विमानों ने बरसाए बम, 56 की मौत
मॉस्को: पूर्वी सीरिया के डेर-अर-जौर प्रांत में रविवार को रूस के छह लंबी दूरी के टीयू-22एम-3 बमवर्षक विमानों ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ठिकानों पर हवाई हमले किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'रूसी क्षेत्र से उड़ान भरने वाले इन बमवर्षकों ने यूफ्रेटस घाटी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया।' जानकारी के अनुसार, इस हमले में करीब 56 लोगों की मौत हुई है।
रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 'पश्चिमी सीरिया के खेमेमिम सैन्य अड्डे में तैनात एसयू-30एमएस और एसयू-35एस ने भी इन बमवर्षकों ने भी रूसी बमवर्षक विमानों के साथ इस मिशन में हिस्सा लिया।'
गौरतलब है, कि रूसी सेना ने नवंबर की शुरुआत से ही सीरिया में आतंकवादियों को निशाना बनाकर दर्जनभर हमले किए हैं। रूसी संघ परिषद की रक्षा एवं सुरक्षा समिति के मुताबिक, सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ यह लड़ाई इस साल के अंत तक समाप्त हो जाएगी। इसके बाद रूस अपने वायुसेना की टुकड़ियों को वहां से वापस बुला लेगा।
आईएएनएस