TRENDING TAGS :
Russia-Ukraine Crisis: ब्लैक सी में हुए धमाके से रूसी मिसाइल क्रूजर युद्धपोत 'Moskva' तबाह
Russia Ukraine War: रूसी सेना द्वारा इस युद्धपोत का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक ब्लैक सी में हुए यूक्रेनी धमाके के चलते रूसी मिसाइल क्रूजर युद्धपोत 'moskva' तबाह हो गया है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध के बीच इस धमाके के चलते रूस के लिए यह खबर बेहद ही चिंताजनक है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ब्लैक सी में हुए इस धमाके को लेकर जानकारी साझा की है।
रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस धमाके के बाद युद्धपोत में आग लग गई और धमाके से युद्धपोत बुरी तरह तबाह हो गया। हालांकि मिसाइल क्रूजर युद्धपोत 'moskva' में सवार सभी रूसी सैनिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।
एन्टी वॉरशिप मिसाइल ने रूसी युद्धपोत 'moskva' पर हमला किया था
इस धमाके के लेकर यूक्रेन ने बीते दिन दावा किया था कि उनकी एन्टी वॉरशिप मिसाइल ने रूसी युद्धपोत 'moskva' पर हमला किया था, लेकिन अभीतक इस हमले को लेकर यूक्रेन के दावे के अतिरिक्त कोई साक्ष्य सामने नहीं आए आए हैं। रूसी सेना के मुताबिक ब्लैक सी में हुए धमाके से युद्धपोत में लगी आग के असल कारणों का लता लगाया जा रहा है।
क्या है रूसी मिसाइल क्रूजर युद्धपोत 'Moskva'
रूसी सेना में शामिल इस मिसाइल क्रूजर युद्धपोत 'moskva' को सर्प्रथम 1979 में लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि इस युद्धपोत में 16 एंटी शिप मिसाइल और कई एयर डिफेंस मिसाइलें और गन तैनात हैं, जो की काफी हद तक घातक हैं। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते रूसी सेना द्वारा इस युद्धपोत का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यूक्रेन द्वारा रूसी युद्धपोत को तबाह करने को लेकर किए गए दावे के एवज में अभी तक कोई उपयुक्त साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए हैं, जिसके चलते धमाके और रूसी युद्धपोत 'moskva' में लगी आग को लेकर पुख्ता तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
15000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं
दोनों देशों के बीच जारी यूद्ध के चलते संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक यूक्रेन के करीब 1800 नागरिकों की जान जान जा चुकी है तथा यूक्रेन के मुताबिक उनके द्वारा अबतक करीब 15000 रूसी सैनिक भी मारे गए हैं।