TRENDING TAGS :
रूसी राष्ट्रपति जल्द ही आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ हुई थी द्विपक्षीय बैठक
Russian President India visit : प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
Russian President India visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत आएंगे, हालांकि तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। रूसी राष्ट्रपति के दौरे की जानकारी क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को दी है।
प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रूस की दो यात्राओं के बाद अब राष्ट्रपति की भारत यात्रा है, इसलिए हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
बता दें कि यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी है। इसके साथ ही रूस की बाल अधिकार आयुक्त मारिया ल्वोवा-बेलोवा के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
ये है नियम
नियमों के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) जिस भी व्यक्ति के खिलाफ वारंट जारी करता है, उसे हिरासत में लिया जाना चाहिए। इसके साथ यदि वह वह व्यक्ति किसी ऐसे देश का दौरा करता है, जो ICC का सदस्य है। वहां उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, भारत ने इन नियमों का कभी समर्थन नहीं किया है और न ही हस्ताक्षर किया है, इसलिए किसी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
इसके साथ भारत ने यूक्रेन युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तावों पर मास्को के खिलाफ मतदान करने से बार-बार परहेज किया है। वहीं, इसके अतिरिक्त भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा है, जिसे लेकर पश्चिमी देशों में नाराजगी बढ़ गई थी।
पीएम मोदी ने किया था कजान का दौरा
वहीं, बीते माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) देशों के नेताओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कज़ान का दौरा किया था। इस दौरान दोनों नेताओं, पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने द्विपक्षीय बैठक भी की थी।