×

हिजबुल की धमकी, कश्‍मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच हो सकता है न्यूक्लियर वाॅर

By
Published on: 8 Aug 2016 4:04 AM GMT
हिजबुल की धमकी, कश्‍मीर मुद्दे पर भारत-पाक के बीच हो सकता है न्यूक्लियर वाॅर
X

नई दिल्‍ली: सार्क देशों के सम्मेलन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से खरी-खरी सुनने के बाद भी पाक अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा। हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में तनाव के बीच पाक ने एक फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है।

यह भी पढ़ें...राजनाथ की खरी-खरी का असर, मुंबई हमलों का संदिग्ध PAK में गिरफ्तार

हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए भारत को न्यूक्लियर वार की धमकी दी है। हिजबुल सरगना ने कहा है कि कश्मीर को लेकर भारत-पाक के बीच न्यूक्लियर वॉर हो सकता है। हिजबुल के आतंकी सैयद सलाउद्दीन ने भारत को यह धमकी प्रेस कांफ्रेस कर दी है।

यह भी पढ़ें... आतंकवाद पर पाक में बरसे राजनाथ सिंह, दिल्ली पहुंच PM से मिले

सलाउद्दीन ने और क्‍या कहा

-कश्मीर में चल रहे आजादी आंदोलन का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान नैतिक, राजनीतिक और संवैधानिक रूप से बाध्य है और यह उसका कर्तव्य भी है।

-चाहे दुनिया पाक का समर्थन करे या ना करे लेकिन कश्मीरियों ने यह संकल्प ले लिया है कि वह अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ते रहेंगे।

-मैं दावे से कह सकता हूं कश्मीर को लेकर चौथा युद्ध हो सकता है।

-क्योंकि कश्मीरी अब समझौता करने के मूड में नहीं है।

-कश्‍मीरियों के पास सशस्‍त्र जेहाद के आलावा अब कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है।

-मोदी सरकार कश्‍मीरियों को कोई छूट नहीं दे रही है ।

Next Story