TRENDING TAGS :
कर्मचारियों को झटकाः 2 मिनट पहले छोड़ा ऑफिस तो कटेगी सैलेरी
हर देश का अपना-अपना कानून होता है। इन दिनों जापान एक बार फिर से सुर्खियो में है वैसे तो जापान में आए दिनों कार्य की अवधि को लेकर तमाम घटनाएं घटती रहती है। कभी काम करते हुए किसी की---
नई दिल्लीः हर देश का अपना-अपना कानून होता है। इन दिनों जापान एक बार फिर से सुर्खियो में है वैसे तो जापान में आए दिनों कार्य की अवधि को लेकर तमाम घटनाएं घटती रहती है। कभी काम करते हुए किसी की मृत्यु से लेकर ,काम के दौरान सोते हुए मिलने पर एक व्यक्ति को इनाम देना ,यहा की घटनाओं में मुख्य हैं। इस बार जापान में सरकारी कर्मचारियों को कार्यअवधि को लेकर एक अलग ही दंड मिला है।
आइए जानते है क्या है पूरा मामला
वैसे तो जापान में सरकारी कर्मचारियों कि उतना ही काम करना होता है जितना की प्राइवेट सेक्टर के लोगों को। यहां न सिर्फ काम का टारगेट दिया जाता है बल्कि ऑफिस के लिए जो समय दिया गया है उसे उतना ही देना होता है। लेकिन अगर कोई सरकारी कर्मचारी समय से पहले ऑफिस से चला जाता है तो उसी सैलरी काट दी जाएगी। यही वजह है कि जापान में
सरकारी कर्मचारीओं का ऑउटपुट पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है। क्योंकि अगर यहां समय से दफ्तर नहीं पहुंचे और अगर समय से पहले दफ्तर छोड़ते हैं। तो भी सजा के रुप में सैलरी कटने का डर रहता है।
ये भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल: पहले फेज के चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 725 कंपनियां तैनात की जाएगी- DG CRPF
सैलरी कटौती का यह है आंकड़ा
जापानी मीडिया संस्थान द सांकेई न्यूज के अनुसार मई 2019 से जनवरी 2021 के बीच 316 बार कर्मचारियों ने ऑफिस दो मिनट पहले छोड़ा, तो उनके दफ्तर ने उनकी सैलरी काट ली।
फुनाबाशी सिटी बोर्ड का कड़क रवैयाः
जापान के चीबा प्रांत के फुनाबाशी सिटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने अपने कर्मचारियों के लिए एक कड़क रवैया अपनाया है। बोर्ड ने उन कर्मचारियों पर नजर रखी, जिन्होंने अटेंडेंस कार्ड में गलत समय भरा। जिसकी सजा के तौर पर तीन महीने की सैलरी में से दसवां हिस्सा काट लिया गया ।
ये भी पढ़ेंःकोरोना की वैक्सीन दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों और जेल के कैदियों को भी लगनी चाहिए: राकेश टिकैत
आप को बता दें कि इसके पहले एक महिला को जुर्माना भरना पड़ा, क्योंकि वो अपने दफ्तर के समय से पहले 5.15 बजे निकल जाती थी, जबकि दफ्तर छोड़ने का समय 5.17 बजे था,यही कारण था की उस महिला का जर्माना के तैर पर उसके सैलरी का दसवां हिस्सा काट लिया गया।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।