TRENDING TAGS :
आतंक पर प्रहार! खाड़ी देशों ने कतर को मांगें पूरी करने के लिए दिए 48 घंटे
काहिरा : खाड़ी के चार देशों ने कतर को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए दो और दिन का समय दिया है। इन देशों ने कथित तौर पर आतंकवाद के समर्थन पर कतर से राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं और अपनी मांगें पूरी करने का उसे अल्टीमेटम दिया हुआ है।
सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन व मिस्र ने रविवार देर जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने अपने अल्टिमेटम में 48 घंटे का और विस्तार किया है। पहले इस अंतिम चेतावनी की समय सीमा 4 जुलाई तय थी। यह विस्तार कुवैत के अमीर सबाह अल-अहमद अल जबर अल-सबाह के अनुरोध पर किया गया।
सऊदी एपीए ने कहा कि चार देशों द्वारा कतर को दिया गया समय कतर सरकार की इस बात पर मिला है कि वह सोमवार को संबंधित मांगों की सूची पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया भेजेगा। चारों देशों ने इस अवधि को 'अनुग्रह अवधि' कहा है।
इन चारों देशों ने जून में कतर से अपने वाणिज्यिक व कूटनीतिक संबंध तोड़ दिए थे। इन देशों ने कतर पर ईरान व आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है।