×

सऊदी अरब ने हौती विद्रोहियों की मिसाइल नष्ट की

Manali Rastogi
Published on: 16 Sept 2018 8:21 AM IST
सऊदी अरब ने हौती विद्रोहियों की मिसाइल नष्ट की
X

रियाद: सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने शनिवार को हौती विद्रोहियों द्वारा दागी गई मिसाइल नष्ट कर दी। यह मिसाइल सीमावर्ती शहर जजान की ओर दागी गई थी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप: बांग्लादेशी गेंदबाजों ने रहीम के शतक को किया सार्थक

गठबंधन सेना के प्रवक्ता तुर्की अल मलीकी ने जारी बयान में कहा कि सऊदी अरब की वायुसेना ने मिसाइल को रोककर नष्ट कर दिया गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

इस ताजा हमले के साथ यमन की ओर से सऊदी अरब के शहरों की ओर दागी गई मिसाइलों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है, जिनमें से अधिकतर को नष्ट कर दिया गया।

साल 2015 से यमन के हौती विद्रोहियों के निशाने पर सऊदी अरब रहा है। हौती विद्रोहियों का कहना है कि उनके मिसाइल हमलें यमन में हौती के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में गठबंधन सेना के हवाई हमलों के मद्देनजर प्रतिक्रियास्वरूप किए जा रहे हैं।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story