×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AI को सऊदी अरब ने इजरायल उड़ान की इजाजत दी, भारत की बड़ी सफलता

aman
By aman
Published on: 6 March 2018 12:32 PM IST
AI को सऊदी अरब ने इजरायल उड़ान की इजाजत दी, भारत की बड़ी सफलता
X
सऊदी अरब ने AI की उड़ानों को अपने आसमान से गुजरने की दी मंजूरी

वॉशिंगट: सऊदी अरब की ओर से भारत और इजरायल के बीच एयर इंडिया की उड़ानों को अपने आसमान से गुजरने की मंजूरी दी है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की पुष्टि की है। पिछले दिनों सऊदी अरब की ओर से ऐसी मंजूरी दिए जाने की खबर आई थी, लेकिन इस संबंध में पुष्टि नहीं हो पाई थी। इस कदम के बाद अब तेल अवीव से भारत आना आसान हो जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वॉशिंगटन में मुलाकात के बाद इजरायली मीडिया से बातचीत में बेंजामिन नेतन्याहू ने ये बातें कही। बता दें, कि सऊदी अरब, इजरायल को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता नहीं देता है। यदि वह इजरायल से 70 साल पुराना एयरस्पेस बैन हटाता है तो यह दोनों देशों के बीच रिश्तों की नई शुरुआत होगी।

तब नहीं दी थी अनुमति

गौरतलब है, कि बीते महीने ही एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सऊदी अरब होते हुए सप्ताह में तीन उड़ानों की घोषणा की थी। इस पर रियाद के उड्डयन विभाग ने कहा था, कि फिलहाल एयर इंडिया की इजरायल जाने वाली उड़ानों को सऊदी अरब के आसमान से गुजरने की इजाजत नहीं दी गई है।

इस वक्त ये है स्थिति

फिलवक्त, इजरायल एयरलाइंस की चार साप्ताहिक उड़ानें मुंबई से तेल अवीव के लिए हैं। ये सभी उड़ानें सात घंटे में तेल अवीव पहुंचती हैं क्योंकि ये भारत के पूर्वी छोर से होते हुए इथियोपिया जाती हैं और फिर इजरायल पहुंचती हैं। ऐसा इसलिए करना पड़ता है, क्योंकि सऊदी अरब के आसमान से उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी है, जो इजरायल के लिए भारत से जाने का सीधा रास्ता है। इजरायली मीडिया की मानें तो सऊदी अरब से मंजूरी के बाद भारत और इजरायल के बीच विमान सेवा का सफर करीब दो घंटे से ज्यादा कम हो जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story