×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब को परमाणु तकनीक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

seema
Published on: 6 April 2019 12:53 PM IST
अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब को परमाणु तकनीक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
X
अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब को परमाणु तकनीक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

रियाद। अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब को परमाणु तकनीक देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अमेरिका के ऊर्जा मंत्री रिक पेरी ने संसद सदस्यों को बताया कि अमेरिकी कंपनियों ने सऊदी अरब को परमाणु ऊर्जा प्रौद्योगिकी बेचने से जुड़े जो छह आवेदन दिए थे उन्हें अब मंजूरी मिल गई है। पेरी ने सीनेट की आम्र्ड सर्विस कमेटी को बताया कि ऊर्जा विभाग ने जनवरी 2017 से लेकर अब तक करीब 37 परमाणु आवेदनों को मंजूरी दी है, जिनमें से नौ मध्य पूर्व से हैं। इसके अलावा छह सऊदी अरब से तो दो जॉर्डन से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : फिलीपीन में आतंकवादियों के चंगुल से एक व्यक्ति भागा, एक डूबा और तीसरे को गोली मारी

संसदीय समिति की बैठक के दौरान पेरी से पूछा गया कि क्या ये आवेदन 2 अक्टूबर के बाद (सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद) दिए गए हैं। इस पर पेरी ने अपने जवाब में कहा कि उन्हें एकदम सटीक डेटा का नहीं पता है। अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद सऊदी अरब को परमाणु प्रौद्योगिकी दिए जाने को लेकर अपनी चिंताए जताते रहे हैं। कानून निर्माताओं को डर है कि कहीं अमेरिकी तकनीक की मदद से सऊदी परमाणु हथियार विकसित न कर ले। हालांकि जो मंजूरी दी गई है उसके तहत कंपनियां परमाणु संयंत्रों में परमाणु ऊर्जा पैदा करने से जुड़ी सभी प्रारंभिक तैयारियां कर सकती हैं लेकिन उन्हें रवाना नहीं कर सकतीं।

अमेरिकी सांसदों से बातचीत में रिक पेरी ने कहा कि अगर अमेरिका सऊदी अरब को पार्टनर नहीं बनाता है तो हो सकता है कि वह असैनिक न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी के लिए रूस और चीन का दामन थाम ले। वहीं डेमोक्रेटिक सीनेटर ब्रेड शेरमन ने ट्रंप प्रशासन पर कानून के खिलाफ जाने का आरोप लगाया है। दरअसल अमेरिकी कंपनियां कानून के मुताबिक ऐसे किसी भी देश को परमाणु तकनीक नहीं दे सकती हैं जिसने शांतिपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के सेक्शन 123 के नियमों को नहीं अपनाया हो।

शेरमेन ने कहा, अगर आप किसी देश पर मामूली हथियारों के मामले में भरोसा नहीं सकते तो उस पर परमाणु हथियारों के मामले में कैसे भरोसा किया जा सकता है। इस बीच अमेरिका के गवर्नमेंट एकाउंटिबिलिटी ऑफिस ने साफ किया है कि वह अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुए समझौते की जांच करेगी। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदों ने अमेरिकी संसद की जांच एजेंसी में जांच के लिए एक याचिका दायर की थी।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story