×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन प्लेन हादसे का सच: दुर्घटना के बाद दूसरा ब्लैक बॉक्स मिला, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

चाइन ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान का आज दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 25 March 2022 10:08 AM IST
Boeing 737 aircraft
X

चाइन ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान (फोटो-सोशल मीडिया)

China: चीन के कुनमिंग से ग्ंवागझू को रवाना हुआ चाइन ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान का आज दूसरा ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है। इसी तरह से बुधवार को पहला ब्लैक बॉक्स भी मिला था। क्षतिग्रस्त अवस्था में मिले इस ब्लैक बॉक्स को फिलहाल बीजिंग की लैब में चैकिंग के लिए भेजा गया है।

बता दें, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान, जोकि बीते सोमवार को वुझोउ शहर के टेंग्ज़ियान काउंटी के मोलंग गांव के नजदीक एक पहाड़ी इलाके में हादसे का शिकार हो गया था। इस विमान में 132 लोग सवार थे। जिसके बाद घटनास्थल पर उपस्थित बचावकर्मियों ने गुरुवार को इस दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया था। उसके बाद दूसरा ब्लैक बॉक्स आज खोज निकाला है।

इस ब्लैक बॉक्स के बारे में बात करें तो एक ब्लैक बॉक्स या कॉकपिट रिकॉर्डर में इंजन की आवाज, 'ऑडियो अलर्ट' और 'बैकग्राउंड साउंड' कैद हो जाते हैं। इसमें ये भी पता लगाया जा सकता है कि आखिर दुर्घटना के होने का उचित कारण क्या है।

वहीं बीते सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट MU5735 के बाद दक्षिणी गुआंग्शी इलाके के घने जंगलों में शवों की अभी तक तलाश जारी है। लेकिन सरकार विमान में सवार सभी लोगों को मृत मान चुकी है। बताया जा रहा कि देश को झकझोर देने वाली इस त्रासदी में अब तक किसी के जीवित रहने की उम्मीद नहीं है।

दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की तलाशी अभियान में जुटे कर्मी घने जंगलों तथा खड़ी ढलानों पर हाथ के औजारों, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन और श्वान दस्ते का उपयोग कर रहे हैं। जानकारी देते हुए चीन की चार प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक 'चाइना ईस्टर्न' ने कहा कि उसने और उसकी सहयोगी कंपनियों ने 223 बोइंग 737-800 विमानों को उड़ाने पर रोक लगा दी है और वे संभावित सुरक्षा खतरे की जांच कर रहे हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story