TRENDING TAGS :
चीन के एक किंडरगार्टन में धमाका, 7 लोगों की मौत, 59 अन्य घायल
बीजिंग: चीन के पूर्वी इलाके में स्थित एक किंडरगार्टन में धमाके की खबर है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इस धमाके में 7 लोगों की मौत हुई है और 59 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है, कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।
चीन की समाचार एजेंसी जिन्हुआ के अनुसार, धमाका दोपहर के वक्त किंडरगार्टन के गेट पर हुआ। इसी रास्ते से बच्चे बाहर निकल रहे थे। राज्य के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कि धमाका किस वजह से हुआ, इसकी जांच रही है।
पहले भी बनाया था निशाना
बता दें, कि चीन में इससे पहले भी किंडरगार्टन को निशाना बनाया जाता रहा है। इनके पीछे वे लोग बताए जाते हैं जो अपने पड़ोसियों या समाज से घृणा करते हैं। चीन अपने देश में हथियारों पर कड़ा नियंत्रण रखता है, इसलिए ज्यादातर हमले चाकू, कुल्हाड़ी और घरेलू विस्फोटकों से किए जाते हैं।
Next Story