×

रिपोर्ट का खुलासा, सीरिया के सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार हुए कई विस्फोट

Manali Rastogi
Published on: 2 Sept 2018 8:55 AM IST
रिपोर्ट का खुलासा, सीरिया के सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार हुए कई विस्फोट
X

दमिश्क: सीरिया में दमिश्क के पास सबसे बड़े सैन्यअड्डे पर सिलसिलेवार कई विस्फोट हुए हैं। सीएनएन ने अल-मयादीन के हवाले से बताया कि शनिवार रात को इजरायल ने अल-मेजेह में सैन्यअड्डे पर कई मिसाइल हमले किए गए। हालांकि, सीरिया की सरकारी मीडिया ने सैन्य सूत्र के हवाले से इजरायल द्वारा सैन्यअड्डे पर हमले से इनकार किया।

यह भी पढ़ें: PAK को अमेरिका ने दिया तगड़ा झटका, रद्द की 30 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद

सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (सना) और सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि सैन्य सूत्र ने मेजेह हवाईअड्डे पर विस्फोट की खबर से इनकार किया और कहा कि गोला-बारूद डिपो में विस्फोट से आवाजें हुईं। दमिश्क के एक निवासी ने सीएनएन को बताया कि सैन्य हवाईअड्डे की ओर से शनिवार को चार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं।

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story