TRENDING TAGS :
Bangladesh Hinsa: हिन्दू नरसंहार पर भड़की शेख हसीना, मुहम्मद यूनुस पर लगाए गंभीर आरोप
Bangladesh Hinsa: बांग्लादेश में जिस तरीके से अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है उसको लेकर पूर्व पीएम शेख हसीना ने मौजूदा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
Bangladesh Hinsa: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से लगातार हिन्दुओ पर अत्याचार हो रहा है। वह के कट्टरपंथियों ने तो बांग्लादेश में हिन्दू मंदिर इस्कॉन को भी नहीं छोड़ा। शेख हसीना के वहां से आने के बाद से न जाने कितने हिन्दुओं की मौत हो चुकी है उस हिंसा में। कुछ दिन पहले ही इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। जिनके विरोध में भारी हिंसा बांग्लादेश में देखने को मिली थी। इसी बीच बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने वहां की मौजूदा सरकार मुहम्मद यूनुस जोरदार हमला बोला है। अपने बयान में शेख हसीना ने बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार का पूरा ठीकरा वहां की सरकार पर फोड़ा है। शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर "नरसंहार" करने और हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
रविवार को न्यूयॉर्क में "बिजॉय डिबोस" या विजय दिवस मनाने के लिए आयोजित एक स्मरणोत्सव कार्यक्रम में शेख हसीना ने हिस्सा लिया था। जहाँ अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा, “आज, मुझ पर नरसंहार का आरोप लगाया जा रहा है। वास्तव में, यूनुस सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से नरसंहार में शामिल रहा है। उन्होंने कहा, मास्टरमाइंड - छात्र समन्वयक और यूनुस - इस नरसंहार के पीछे हैं। शेख हसीना ने यह भी दावा किया कि उनकी और उनकी बहन शेख रेहाना की उसी तरह हत्या करने की योजना थी, जैसे उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान की 1975 में हत्या कर दी गई थी।
ढाका हिंसा पर भी बोली शेख हसीना
कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए शेख हसीना ने 5 अगस्त को ढाका में हुए हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास पर घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी थी। शेख हसीना ने कहा कि अगर सुरक्षा गार्डों ने गोलीबारी की होती, तो कई लोग मारे जाते, लेकिन उन्होंने गार्डों से कहा कि गोली न चलाएं। उसके बाद उन्होएँ कहा कि इन सब घटनाओं के बाद मै देश छोड़ने पर मजबूर हो गई थी। उन्होंने बताया कि यह घटना महज 25-30 मिनट की थी, लेकिन स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि उन्हें सुरक्षा के लिए देश छोड़ना पड़ा।
यूनुस सत्ता के भूखे हैं- शेख हसीना
यूनुस सरकार पर हमला करते हुए शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के प्रमुख को "सत्ता की भूख" है। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण बैंक के संचालन के संबंध में यूनुस के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के अपने पिछले आरोपों को भी दोहराया, जिसकी स्थापना उन्होंने माइक्रोफाइनेंस योजनाएं शुरू करने के लिए की थी। शेख हसीना ने कहा कि “हिंदू, बौद्ध, ईसाई – किसी को भी नहीं बख्शा गया है। ग्यारह चर्चों को नष्ट कर दिया गया है, मंदिरों और बौद्ध मंदिरों को तोड़ दिया गया है। जब हिंदुओं ने विरोध किया, तो इस्कॉन नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।"