TRENDING TAGS :
Bangladesh News: बांग्लादेश में जबरन लोगों को गायब करवा रहीं शेख हसीना, यूनुस सरकार का बड़ा आरोप
Bangladesh News: बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना पर बड़ा आरोप लगाया है।
Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम के ऊपर मोहम्मद यूनुस की सरकार ने बड़ा आरोप लगाया है। यूनुस सरकार ने शेख हसीना पर बांग्लादेश में लोगों को जबरन गायब करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जांच आयोग ने कहा कि अब तक लोगों के जबरन गायब होने की 1676 शिकायतें मिली हैं। जिसकी संख्या 3500 तक जा सकती हैं। बता दें कि मामले की जांच आयोग टीम ने यूनुस सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी हैं। जिसमें यह कहा गया कि शेख हसीना 3500 से ज्यादा लोगों को जबरन गायब कराने की घटनाओं में शामिल रही हैं। बता दें कि इस मामले में शेख हसीना के अलावा उनके रक्षा सलाहकार मेजर जनरल (रिटायर) तारिक अहमद सिद्दीकी, टेलीकम्युनिकेशन के पूर्व डॉयरेक्टर जियाउल अहसान और कई पुलिस अधिकारी के नाम शामिल हैं।
रिपोर्ट का नाम अनफोल्डिंग द ट्रुथ रखा
शेख हसीना के खिलाफ जांच कर रही टीम ने अपनी रिपोर्ट का नाम अनफोल्डिंग द ट्रुथ रखा है। जिसमें जांच आयोग का कहना है कि लोगों को जबरन गायब होने की 1676 शिकायतें मिली हैं। जिसमें से अब तक 758 मामलों की जांच की जा चुकी है। उनका ऐसा मानना है कि जबरन गायब किए जाने की संख्या 3500 को पार कर जाएगी।
बता दें कि बंगलदेश में तख्तापलट हो जाने के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना भारत आ गई थी। जिसके बाद बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यूनुस और अन्य अधिकारियों ने भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करने की बात कही है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध नहीं किया गया है।
मार्च में आएगी एक और रिपोर्ट
ऐसी जानकारी आई है कि मार्च में एक और रिपोर्ट आयोग की तरफ से पेश की जाएगी। जिसको लेकर यूनुस ने आयोग को उसकी पहली अंतरिम रिपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और पैनल को अपना काम पूरा करने के लिए हर संभव सहायता देने का वादा किया है। उन्होने यह भी कहा कि आयोग वास्तव में काफी जरूरी काम कर रहा है।