Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने साधा मोहम्मद यूनुस पर निशाना, बोलीं उन्होंने रचा सारा षड्यंत्र

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अबू सईद की हत्या को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस द्वारा रचा एक षड्यंत्र बताया है।

Shweta Srivastava
Published on: 14 April 2025 3:33 PM IST
Sheikh Hasina
X

 Sheikh Hasina (Image Credit-Social Media)

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक बार फिर से अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वर्चुअल संबोधन के दौरान कहा कि यूनुस ने सत्ता की भूख के लिए विदेशी ताकतों से मदद ली है। साथ ही उन्होंने अबू सईद की हत्या को मोहम्मद यूनुस द्वारा रचा एक षड्यंत्र भी बताया। आइये जानते हैं कि अपने इस बयान में बांग्लादेश की पूर्व पीएम ने और क्या-क्या कहा।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगाए मोहम्मद यूनुस पर कई आरोप

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक वर्चुअल संबोधन में करीब 8 मिनट तक बांग्लादेशवासियों से कई बातें कहीं। जिसमे उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने अपनी सत्ता की प्यास बुझाने के लिए देश के पतन की साजिश रची है इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश प्रदर्शन का चेहरा बने अबू सईद की हत्या पर कई खुलासे किये और संदेह भी जताया।

गौरतलब है कि बांग्लादेश हिंसा के बाद शेख हसीना भारत आ गई थीं जिसके बाद उन्होंने अपने देश वापस जाने की कसम ही खाई। उनका कहना है कि अल्लाह ने उन्हें इसीलिए जिंदा रखा है। इतना ही नहीं शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को चेतावनी भी दी है उन्होंने बांग्लादेश के इतिहास को मिटाने का मोहम्मद यूनुस पर आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के सारे निशान मिटा दिए गए हैं। मुक्ति योद्धाओं का अपमान किया गया है, मुक्ति योद्धा परिसर को जला दिया गया और डॉक्टर यूनुस कहां तक इन चीजों को सही ठहराएंगे? अगर आप आग से खेलेंगे तो यह आपको भी जलकर राख कर देगी।"

इसके आगे शेख हसीना ने कहा कि सत्ता और धन के भूखे शख्स ने विदेशी ताकतों की मदद से यह सारी साजिश रची और देश को तबाह कर दिया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और जमात-ए-इस्लामी पार्टी बांग्लादेश में हत्याएं करवा रही है। साथ ही अवामी लीग के नेताओं को परेशान भी कर रही है।

फिलहाल आपको बता दें कि शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। लेकिन बांग्लादेश के तख्तापलट से सबसे ज्यादा नुकसान वहां के औद्योगिक जगत को हुआ है। बांग्लादेश के कई हजारों कारखाने में अब तक ताला लग चुका है और होटल और अस्पताल समेत कई जगहों को जलाकर नष्ट भी कर दिया गया है।

शेख हसीना ने अबू सईद की हत्या पर भी शक जताया है। आपको बता दें कि अबू सईद एक छात्र कार्यकर्ता था जिसकी हत्या के बाद ही बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी थी। शेख हसीना ने कहा कि पुलिस ने रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया था, पुलिस की गोली अबू को नहीं लगी पत्थरबाजी के दौरान एक पत्थर उसके सिर पर जा लगा था। पुलिस के पास रबड़ की गोलियां थी तो प्रदर्शन में 7.62 एमएम की गोली कहां से आ गई? इतना ही नहीं शेख हसीना ने यह भी दावा किया है कि जब एक अधिकारी ने मामले की जांच की और पता लगाने की कोशिश की कि यह गोली किसके पास से आई तो यूनुस ने उस अधिकारी को ही बर्खास्त कर दिया। साथ ही साथ न्यायिक जांच समिति को भी यूनुस ने सही से काम करने नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर अबू सईद के शव की फोरेंसिक जांच की जाए तो इस पूरी साजिश का पता लगाया जा सकता है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story