×

Bangladesh News: शेख हसीना PM के तौर पर लौटेगीं बांग्लादेश, करीबी ने किया बड़ा दावा

Bangladesh News: डॉ. रब्बी आलम ने बांग्लादेश की मौजूद स्थिति पर चिंता जाहिर की और इसे ‘हमले के अधीन’ करार दिया। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की भी मांग की।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 March 2025 3:06 PM IST
sheikh hasina
X

sheikh hasina

Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानंत्री शेख हसीना जल्द ही देष वापसी करेगी। बांग्लादेष में बतौर प्रधानमंत्री के रुप में उनकी वापसी होगी। शेख हसीना के करीबी और अमेरिका लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम ने यह बड़ा दावा किया है। साथ ही उन्होंने शेख हसीना को सुरक्षित रखने और यात्रा मार्ग प्रदान करने के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया है।

एक साक्षात्कार के दौरान डॉ. रब्बी आलम ने कहा कि बांग्लादेश में युवाओं को गुमराह किया गया। जिसके चलते उन्होंने यह गलती की है। लेकिन यह उनकी गलती बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही बड़ा दावा करते हुए कहा कि जल्द ही शेख हसीना फिर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर देश वापसी करेगीं। डॉ. रब्बी आलम ने बांग्लादेष की मौजूद स्थिति पर चिंता जाहिर की और इसे ‘हमले के अधीन’ करार दिया। साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हमले हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मसले पर ध्यान देना चाहिए। कहीं भी राजनीतिक विद्रोह उचित नहीं है। लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक नहीं बल्कि आतंकवादी विद्रोह हुआ है। इसके साथ ही डॉ. रब्बी आलम ने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मो. यूनुस को पद छोड़ने की सलाह दी। कहा कि वह जहां से आए थे। उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। वह बांग्लादेश के नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के लिए संदेश है कि शेख हसीना बतौर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं।

भारत सरकार का जताया आभार

डॉ. रब्बी आलम ने भारत सरकार का आभार जताते हुए कहा कि बांग्लादेश के कई नेताओं ने भारत में शरण ली हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी भारत में शरण और सुरक्षित यात्रा मार्ग प्रदान किया गया। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने सभी भारत के लोगों का भी आभार जताया। उल्लेखनीय है कि बीते साल अगस्त माह में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया था। विद्रोह के चलते शेख हसीना को भी देश छोड़ना पड़ गया था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story