×

नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए देउबा हैं एकमात्र उम्मीदवार, कराया नामांकन दर्ज

By
Published on: 4 Jun 2017 9:33 AM IST
नेपाल के प्रधानमंत्री पद के लिए देउबा हैं एकमात्र उम्मीदवार, कराया नामांकन दर्ज
X

काठमांडू: नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री चुनाव की दौड़ में अकेले उम्मीदवार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस प्रक्रिया के तहत चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाला कोई भी सांसद अपनी दावेदारी संसद सचिवालय के समक्ष दर्ज करा सकता था।

नामांकन की अंतिम तारीख शनिवार को समाप्त हो गई और इस दौरान सिर्फ देउबा ने ही अपना नामांकन दर्ज कराया।

संसद सचिवालय ने बयान जारी कर कहा कि रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव में देउबा एकमात्र उम्मीदवार होंगे।

इससे पहले सीपीएन के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ने प्रधानमंत्री पद के लिए देउबा का नाम प्रस्तावित किया था जबकि नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडल और चार अन्य राजनीतिक पार्टियों ने उनका समर्थन किया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, देउबा इस सप्ताह अधिकतम वोटों के साथ प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।

देउबा को 593 सदस्यीय संसद में जीत के लिए 297 वोटों की जरूरत है। उनकी नेपाली कांग्रेस पार्टी के पास 207 सीटें जबकि सीपीएन के पास 82 सीटें हैं।

कुछ अन्य छोटी पार्टियों ने भी देउबा की उम्मीदवारी के प्रति समर्थन जताया है।

देउबा (70) 1995 से 1997 तक फिर 2001 से 2002 और 2004 से 2005 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story