TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इथोपिया: अशांति के बीच सेना प्रमुख को गोली मारी,तख्ता पलट का प्रयास विफल

इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि देश के सेना प्रमुख को गोली लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है । 

PTI
By PTI
Published on: 23 Jun 2019 10:04 AM IST

अदीस अबाबा: इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि देश के सेना प्रमुख को गोली लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है ।

सैन्य वर्दी पहने हुए अहमद ने रविवार सुबह बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को किसी ने गोली मार दी है।

यह भी पढ़ें......हिंसा को किनारे रख कर TMC और BJP मनाएगी श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि

फिलहाल मेकोनेन की हालत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें......डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज: बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी बीजेपी

इथोपिया में फिलहाल इंटरनेट बंद है। अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

अमेरिकी दूतावास ने राजधानी अदीस अबाबा और बहिर दार में गोलीबारी को लेकर अपने कर्मचारियों को सतर्क किया है और उनसे सुरक्षित रहने को कहा है।

(एएफपी)



\
PTI

PTI

Next Story