×

Mexico: पगड़ी नहीं उतारने पर सिख एक्टर को प्लेन में चढ़ने से रोका

अहलूवालिया कल मेक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के ऐरोमेक्सिको काउंटर पर पहुंचे। उन्हें एक कोड के साथ प्रथम श्रेणी का बोर्डिंग पास दिया गया। इस कोड का मतलब था कि उन्हें दूसरी बार सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

Newstrack
Published on: 9 Feb 2016 5:15 PM IST
Mexico: पगड़ी नहीं उतारने पर सिख एक्टर को प्लेन में चढ़ने से रोका
X

न्यूयार्क: एक सिख अमेरिकी अभिनेता को न्यूयॉर्क जा रहे ऐरोमेक्सिको के विमान में चढ़ने से रोक दिया गया। सिख ने सुरक्षा जांच के दौरान अपनी पगड़ी उतारने से इंकार कर दिया था। मेक्सिको की यात्रा पर गए 41 साल के वारिस अहलूवालिया ने अपनी और न्यूयॉर्क वापस लौटने के लिए ऐरोमेक्सिको की एक उड़ान के बोर्डिंग पास की एक फोटो ली। उसने एक शीर्षक में लिखा कि उन्हें विमान में सवार होने से रोका गया।

क्या है पूरा मामला?

-अहलूवालिया कल मेक्सिको सिटी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के ऐरोमेक्सिको काउंटर पर पहुंचे।

-उन्हें एक कोड के साथ प्रथम श्रेणी का बोर्डिंग पास दिया गया।

-इस कोड का मतलब था कि उन्हें दूसरी बार सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

-ट्विटर एक फोटो में उन्होंने ऐरोमेक्सिको के विमान का टिकट पकड़ा हुआ है।

ट्विटर पर पोस्ट की फोटो और ये लिखा

'मुझे आज सुबह मेक्सिको सिटी में बताया गया कि मैं अपनी पगड़ी के कारण न्यूयॉर्क जाने वाली ऐरोमेक्सिको उड़ान में सवार नहीं हो सकता।’



Newstrack

Newstrack

Next Story