×

स्नोडेन का नया खुलासा, इजरायली वायुसेना थी अमरीकी जासूसों के निशाने पर

Newstrack
Published on: 30 Jan 2016 11:31 AM GMT
स्नोडेन का नया खुलासा, इजरायली वायुसेना थी अमरीकी जासूसों के निशाने पर
X

येरूसलम : अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन के नए खुलासे से अमेरिका-इजराइल संबंधों में खटास और बढ़ सकती है। जगजाहिर है कि खाड़ी देशों से घिरे इजरालय का अमरीका शुरू से मददगार रहा है। नए खुलासे में स्नोडेन का दावा है अमेरिका और ब्रिटेन के जासूसों ने एक हैकिंग ऑपरेशन के दौरान 1988 में इजरायली वायुसेना के संचार और गुप्त उड़ानों की निगरानी की थी। इजरायल ने कल शुक्रवार को इन दस्तावेजों के आधार पर प्रकाशित होने वाली रिपोर्ट पर निराशा व्यक्त की है।

इजरायली दैनिक ने भी किया दावा

इजरायल के एक दैनिक ने लिखा कि अमरीकी सुरक्षा एजेंसी और उसके ब्रिटिश साथी ने गाजा,सीरिया और ईरान के खिलाफ इजरायल वायुसेना के अभियान की गुप्त निगरानी की थी।

स्नोडेन के खुलासे की मुख्य बातें

-अमरीका ने अपने दोस्त देश इजरायल के वायुसेना की गुप्त निगरानी की थी।

-इसमें ब्रिटेन ने उसका साथ दिया था।

-यह एक गुप्त ऑपरेशन के तहत किया गया। -ऑपरेशन साइप्रस के एक सैनिक अड्डे से चलाया गया।

-इसका निशाना मध्य पूर्व के अन्य देश भी रहे।

-ऑपरेशन का कोड भी गुप्त रखा गया था।

-इजरायल के सैन्य प्रशिक्षण और संचालन को समझने के लिए ऑपरेशन जरूरी था।

Newstrack

Newstrack

Next Story