TRENDING TAGS :
62 कैदियों की मौत: तीन शहरों की जेलों में गैंगवार, इस देश में मचा कोहराम
इक्वाडोर में तीन शहरों की जेलों में कैदियों का संघर्ष का मामला सामने आया है। मंगलवार को तीन जेलों में गैंगवार की घटना में 62 कैदियों की मौत हो गयी।
लखनऊ: दक्षिणी अमेरिकी वेस्ट कोस्ट में बसे देश इक्वाडोर में तीन शहरों की जेलों में कैदियों का संघर्ष का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तीन जेलों में कैदियों के बीच गैंगवार की घटना के बाद 62 कैदियों की मौत हो गयी। इस बात की पुष्टि इक्वाडोर के एक अधिकारी इडमुंडो मोनकयो ने की है।
इक्वाडोर के 3 शहरों की जेलों में कैदियों का मौत
दरअसल, लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में कैदियों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है। कैदियों के बीच ये संघर्ष देश के तीन शहरों की जेलों में हुईं, जिसमे गुआयस, अजूआय और कोटोपाक्सी की जेलो का नाम शामिल हैं। इस दौरान कैदियों ने जेल से फरार होने की भी कोशिश की। जानकारी मिल रही है अब तक 62 कैदियों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ेँ-मदरसे आतंकियों का ठिकाना: पाकिस्तान पर US का बड़ा दावा, यहां छिपे हैं तालिबानी
62 कैदियों की गैंगवार में मौत
हिंसा की वजह का तो पता नहीं चल सका लेकिन कहा जा रहा है कि जेल के एक वार्ड में बंद कैदियों पर दूसरे वार्ड में बंद कैदियों ने हमला कर दिया था। जिसमे कम से कम 50 कैदी बंद थे। हिंसा के बाद देश के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने बयान जारी किया की कि इस हिंसा को आपराधिक संगठनों ने अंजाम दिया है।
हिंसा नियंत्रण के लिए 800 पुलिस अधिकारी तैनात
तीनों शहरों में से गुआयाकिल में स्थित जेल में विरोधी गुटों के बीच गैंगवार की पुष्टि पुलिस प्रमुख पैट्रिसियो कारिल्लो ने की है। उन्होंने कहा कि अब तक 50 कैदी मारे जा चुके हैं। वहीं पुलिसकर्मी इस हिंसा को खत्म कराने के लिए प्रयास में जुटी हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने सामजिक सुधार केंद्रों पर हिंसा को नियंत्रण कर लिया है।
राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने आपराधिक संगठनों पर लगाया आरोप
इसके अलावा दक्षिणी इक्वडोर के क्यूनका की जेल में 33 लोगों की मौत हुई। वहीं ग्वाक्विल में 21 और लटाकुंगा में आठ लोगों की मौत हुई। हालात पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए 800 पुलिस अधिकारियों की मदद ली जा रही है। सामरिक इकाईयों के सैंकड़ों अधिकारियों जेल में तैनाती की गई।