×

South Korean Air Force Planes Collide: एयरफोर्स के दो विमान हवा में टकराए, 3 पायलट की मौत

South Korean Air Force Planes Collide: दक्षिण कोरिया में हुए इस बड़े विमान हादसे में एयरफोर्स के दो विमान ट्रेनिंग के दौरान हवा में आपस में टकरा गए। हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 1 April 2022 1:10 PM IST
south korean air force two planes collide during training official report
X

south korean air force two planes collide 

South Korean Air Force Planes Collide: दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक बड़ा विमान हादसा हो गया। दक्षिण कोरियाई एयरफोर्स (South Korean Air Force) के दो विमान ट्रेनिंग के दौरान हवा में टकरा गए। इस हादसे में 3 पायलटों की मौत हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, एक पायलट घायल है।

आपातकालीन अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कोरिया वायुसेना के दो विमान साचेओन में शुक्रवार को ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान दोनों हवा में टकरा गए। इस हादसे में तीन पायलट की मौत की खबर है। जबकि एक पायलट जख्मी बताया जा रहा है। वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद तीन हेलीकॉप्टर और 20 वाहन सहित दर्जनों इमरजेंसी वर्कर्स को वाली जगह के लिए रवाना किया गया है।

एक विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के एयरफोर्स (South Korean Air Force) ने भी दो KT-1 ट्रेनी विमान (Trainee Aircraft) के टकराने की पुष्टि की है। हालांकि, जारी बयान में कहा गया है, कि वो पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि पायलट खुद को बाहर निकालने में सफल रहे या नहीं। बता दें, कि KT-1 टू सीटर विमान होता है।

हालांकि, अभी दोनों विमानों के आपस में टकराने की वजह सामने नहीं आई है। इससे पहले जनवरी में दक्षिण कोरिया में एयरफोर्स का ही F-5E फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story