TRENDING TAGS :
Pakistan: पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों को लेकर ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतरे
Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्रियों को ले जा रही ननकाना साहिब जाने वाली विशेष ट्रेन के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।
पाकिस्तान में सिख तीर्थयात्रियों को लेकर ननकाना साहिब जा रही विशेष ट्रेन हुई डीरेल, 9 डिब्बे पटरी से उतरे (Pic: Social Media)
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिख तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब ले जा रही विशेष ट्रेन के 9 डिब्बे शोरकोट कैंट के पास पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन सवार सभी यात्री गुरुनानक जयंती मनाने के लिये जा रहे थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी।
पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन कराची से ननकाना साहिब जा रही थी, तभी प्रांत के शोरकोट और पीर महल रेलवे स्टेशनों के बीच नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के चलते ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं, लेकिन ट्रेन में सवार सभी सिख तीर्थयात्री सुरक्षित हैं, जबकि बचाव के लिए क्रेन मौके पर पहुंच गई है।
अधिकांश यात्रियों को ट्रेन के पहले भाग (जो ट्रैक पर था) उसमें बिठाया गया और 9:55 पर ननकाना के लिए रवाना हुए। शेष यात्रियों के प्रस्थान की भी व्यवस्था की गई है। इस संबंध में अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह ज्ञात नहीं है कि ट्रेन भारत से सिख तीर्थयात्रियों को भी ले जा रही थी या नहीं। इस बीच, संघीय मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की है। सीओपीएस सेफ्टी, सीईएन ओपन लाइन्स और सीएमई कैरिज वाली समिति पटरी से उतरने के बारे में तथ्यों का पता लगाएगी और तीन दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।