TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से 13 की मौत, 175 लोग घायल

By
Published on: 9 Aug 2017 10:50 AM IST
चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप से 13 की मौत, 175 लोग घायल
X

बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत में मंगलवार रात को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सात मापी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप में 175 लोग घायल हुए हैं।

रात 9.19 बजे आए भूकंप से लोकप्रिय पर्यटन स्थल जियूझाइगू दहल उठा, जिसका केंद्र 20 किलोमीटर गहराई में था।

एबा तिबतन और कियांग स्वायत्त प्रांत के प्रचार विभाग ने बताया कि भूकंप के तुरंत बाद जियूझाइगू आए पांच पर्यटकों की मौत की सूचना मिली।

पर्यटन स्थल जियूझाइगू में काम करने वाले सेंगी ने सिन्हुआ को टेलीफोन पर बताया कि शक्तिशाली भूकंप के कारण इलाके के कुछ घर ढह गए या उनमें दरार पड़ गईं।

विभाग के मुताबिक, हेइहे, शुआंगे और एनले में भी घरों के ढहने की खबर है।

जियूझाइगू काउंटी के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन ब्यूरो के प्रमुख ली चांगयोंग ने कहा कि काउंटी में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए और कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।



\

Next Story