TRENDING TAGS :
Earthquake: भूकंप से कांपा फिलीपींस, हिलने लगी इमारतें, घरों से भागने लगे लोग
Earthquake in Philippine: भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 मापी गई है। तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
Earthquake in Philippine: नॉर्थ फिलीपींस बुधवार को शक्तिशाली भूकंप के झटकों से कांप उठा। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.5 मापी गई है। भूकंप से पूरे विसायस क्षेत्र में दहशत फैल गया, भूकंप से भारी क्षति होने की संभावना है। बांगुई शहर के आपदा अधिकारी फिदेल सिमातु ने बताया कि लोगों में भूकंप से ऐसी दहशत फैल गई कि वे अपने परिवारों को लेकर सड़कों पर बैठ गए। भूकंप के झटकों के बाद तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। आपातकालीन सेवाएँ सक्रिय कर दी गई हैं और अंतर्राष्ट्रीय सहायता अलर्ट पर है।
यह शक्तिशाली भूकंप बुधवार तड़के इलोकोस प्रांत के उत्तरी शहर बांगुई में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र 37 किलोमीटर (23 मील) दूर लूजोन क्षेत्र में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था।
फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप से अभी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन इस शक्तिशाली भूकंप के झटकों से इमारतों-पेड़ों और खंभों को हिलते हुए देखा गया। कई इलाकों में सड़कों और इमारतों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो प्रशांत महासागर के चारों ओर ज्वालामुखी की एक पट्टी है, जो भूकंपीय गतिविधियों के लिए एक केंद्र है।
क्यों आता है भूकंप?
अक्सर हम भूकंप आने की बाते सुनते हैं कि उस जगह पर उस देश में भूकंप आ गया। उसकी तीव्रता इतनी महसूस की गई आदि। भूकंप कैसे आता है यह जानना भी जरूरी है। हमारी पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। वहीं बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। जिससे नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।