×

Sudan Violence: सूडान में तख्तापलट की कोशिश, सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच भीषण हिंसा...भारतीयों को घर में रहने की सलाह

Sudan Violence: सूडान में तख्तापलट की कोशिशों के बीच सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने आ गए। RSF फोर्स ने कहा कि, उसके सैनिकों ने खार्तूम हवाई अड्डे (Khartoum Airport) पर नियंत्रण कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ हवाई जहाजों को जलते देखा गया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 16 April 2023 1:12 AM IST (Updated on: 16 April 2023 1:26 AM IST)
Sudan Violence: सूडान में तख्तापलट की कोशिश, सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच भीषण हिंसा...भारतीयों को घर में रहने की सलाह
X
सूडान में हिंसा के बीच नजारा (Social Media)

Sudan Violence: अफ्रीकी महाद्वीप के देश सूडान (Civil War in Sudan) में गृहयुद्ध से हालत बनते नजर आ रहे हैं। सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार (15 अप्रैल) को भीषण गोलीबारी और धमाकों ने दहशत पैदा कर दी। सूडानी आर्मी (Sudan Army) और पैरामिलिट्री 'रैपिड सपोर्ट फोर्स' के बीच खूनी झड़प जारी है। हिंसक कार्रवाई की देश में कोहराम मचा है। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।

सूडान में तख्तापलट की कोशिश के बाद सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने आ गए। एक वायरल वीडियो में लड़ाकू विमानों को बम बरसाते देखा गया है। सूडान में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने सूडान में रह रहे अपने नागरिकों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें बंद

हिंसा के बाद सूडान के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sudan International Airport) पर उड़ानें बंद कर दी गई हैं। ऐसे में वहां रह रहे विदेशी नागरिकों के सामने मुश्किलें पेश आ रही है। विदेशी नागरिकों के पास वहां से सुरक्षित निकलने के रास्ते अभी बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हवाई अड्डे पर कई विमानों में आग लगा दी गई है। सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना मुख्यालय और केंद्रीय रक्षा मंत्रालय पर भी हमले की खबरें हैं। कई इमारतों से गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है।

भारतीय दूतावास ने किया ट्वीट

सूडान में रह रहे भारतीयों के लिए देश के दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। खार्तूम स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने एक ट्वीट में कहा है कि, 'गोलीबारी और झड़प की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने तथा तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है। कृपया शांत रहें और अपडेट की प्रतीक्षा करें।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story