TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सूडान के प्रदर्शनकारी नेता असैन्य सत्ताधारी संस्था का उद्घाटन करेंगे

प्रदर्शनकारी सेना के मुख्यालय के बाहर जमा हैं और लगातार दबाव बना रहे हैं। वहीं वॉशिंगटन का कहना है कि वह हस्तांतरण को बढ़ावा देने के लिए दूत भेजेंगे।

Roshni Khan
Published on: 19 April 2019 4:54 PM IST
सूडान के प्रदर्शनकारी नेता असैन्य सत्ताधारी संस्था का उद्घाटन करेंगे
X

खारतूम: सूडान में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ सैन्य परिषद से सत्ता हासिल करने के लिए असैन्य संस्था के उद्घाटन की योजना का ऐलान किया।

ये भी देखें:कांग्रेस ने देश को परिवारवाद और जातिवाद दिया: बीजेपी

प्रदर्शनकारी सेना के मुख्यालय के बाहर जमा हैं और लगातार दबाव बना रहे हैं। वहीं वॉशिंगटन का कहना है कि वह हस्तांतरण को बढ़ावा देने के लिए दूत भेजेंगे।

बशीर को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद एक सैन्य परिषद ने 11 अप्रैल को सत्ता संभाली थी। सैन्य परिषद अब तक प्रदर्शनकारियों की असैन्य प्रशासन के लिए मार्ग प्रशस्त करने की मांग का विरोध कर रही है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन ‘द सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन’ (एसपीए) ने एक बयान में बताया कि रविवार शाम पांच बजे एक संवाददाता सम्मेलन में असैन्य परिषद के सदस्यों की घोषणा सेना परिसर के बाहर की जाएगी। इसमें विदेशी राजनयिकों को भी आमंत्रित किया गया है।

ये भी देखें:गोवा को हराकर पंजाब संतोष ट्राफी के फाइनल में

डॉक्टरों, इंजीनियरों और शिक्षकों के संगठनों की शीर्ष इकाई एसपीए ने कहा, ‘‘ हम लोग असैन्य परिषद की मांग कर रहे हैं जिसमें सेना का प्रतिनिधित्व होगा और वह सैन्य परिषद की जगह लेगी।’’



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story