×

बग़दाद में हुआ आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत जबकि 40 से ज्यादा घायल

By
Published on: 30 May 2017 11:37 AM IST
बग़दाद में हुआ आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत जबकि 40 से ज्यादा घायल
X

बग़दाद: इराक की राजधानी बग़दाद एक बार फिर खूनी हमले से दहल गई बग़दाद की एक फेमस आइसक्रीम दुकान के बाहर एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें करीब 13 लोगों की जान चली गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हमला उस वक्त हुआ जब लोग रोजा तोड़ने के लिए इकट्ठे हुए थे।

ब्लास्ट इतना तेज था कि वहां मौजूद लोगों के चीथड़े उड़ गए। लोगों के शरीर के हिस्से इधर-उधर बिखरे पड़े थे। चारों ओर बस चीख-पुकार मची हुई थी। बग़दाद में हुए इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। आईएसआईएस की तरफ से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन्होंने शियाओं की एक सभा को टारगेट किया।

सोशल मीडिया पर इस हमले की दर्दनाक तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बगदाद में कार और सड़क के किनारे बम धमाके आए दिन होते रहते हैं। आईएसआईएस ने इस साल राजधानी में कई हमले किए हैं और दर्जनों लोगों को मार डाला है।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हमले की दर्दनाक तस्वीरें



Next Story